19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा की दिल्ली को ढाह देंगे : लालू प्रसाद

पटना़ : लगभग एक माह तक धुंआधार प्रचार पर डटे रहने के बाद राजद प्रमुख लाल प्रसाद बुधवार को पूरे दिन आराम किये. हालांकि मिलने के लिए बड़ी संख्या में 10 सर्कुलर रोड स्थित उनके आवास पहुंचे, पर वे किसी से मिले नहीं. देर शाम पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री तुलसी सिंह के निधन […]

पटना़ : लगभग एक माह तक धुंआधार प्रचार पर डटे रहने के बाद राजद प्रमुख लाल प्रसाद बुधवार को पूरे दिन आराम किये. हालांकि मिलने के लिए बड़ी संख्या में 10 सर्कुलर रोड स्थित उनके आवास पहुंचे, पर वे किसी से मिले नहीं.
देर शाम पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री तुलसी सिंह के निधन की सूचना पर वे उनके परिजनों से मिलने निकले. विक्ट्री साइन दिखाते हुए उन्होंने कहा कि अब भाजपा की दिल्ली को ढाह देंगे. गो माता संबंधी भाजपा के विज्ञापन और गो मांस वाले बयान पर भाजपा के आरोप पर उन्होंने कहा कि वे लोग गंदी बात कर रहे हैं.
उसे मालूम है कि यहां 40 हजार करोड़ का बीफ का कारोबार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संघ का प्रचारक बताते हुए उन्होंने कहा कि मोदी को दिल्ली की सत्ता से भगाना होगा. मोदी का दिल्ली की सत्ता पर एक दिन भी रहना देश को तोड़ने वाला होगा. पटाखा कहां फूटेगा पर उन्होंने कहा कि पटाखा काहे छोड़ेंगे, काम करेंगे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें