पटना़ : जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को पूर्णिया सदर अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कराया गया है. सांसद के पीआरओ रंजन सिन्हा ने बताया कि सीने में दर्द और लो ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में लाया गया. चिकित्सकों के परामर्श पर उन्हें आइसीयू में भर्ती कराया गया है.
उन्होंने कहा कि पूर्णिया जिला प्रशासन ने पहले उन्हें पूर्णिया में प्रवेश करने से रोका और अपमानित किया. हालांकि सांसद महोदय के दबाव में प्रशासन ने उन्हें पूर्णिया स्थित आवास पर जाने की अनुमति दी, लेकिन बाद में उन्हें नजरबंद कर दिया. प्रशासन की इसी मानसिक प्रताड़ना के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गयी. डॉक्टर सांसद की बराबर निगरानी कर रहे हैं.
डॉक्टरों का कहना है कि जरूरत पड़ी तो सांसद श्री यादव को दिल्ली भी भेजा जा सकता है. चुनाव आयोग ने सांसद पप्पू यादव को नजरबंद किये जाने से इनकार किया था.