23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हम किसी राजनैतिक दल के पिछलग्गू नहीं: वैजनाथ

पटना़ : देश का एकमात्र श्रमिक संगठन भारतीय मजदूर संघ है जो किसी भी राजनैतिक दल का पिछलग्गू नहीं है. चाहे किसी भी दल की सरकार है, हम श्रमिकों के हित में संघर्ष करते रहेंगे. सरकार से संघर्ष कर मजदूरों का भविष्य बदल सकता है. ये बातें भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वैजनाथ राय […]

पटना़ : देश का एकमात्र श्रमिक संगठन भारतीय मजदूर संघ है जो किसी भी राजनैतिक दल का पिछलग्गू नहीं है. चाहे किसी भी दल की सरकार है, हम श्रमिकों के हित में संघर्ष करते रहेंगे. सरकार से संघर्ष कर मजदूरों का भविष्य बदल सकता है. ये बातें भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वैजनाथ राय ने कही.
उन्होंने स्थानीय गर्दनीबाग के प्रदेश कार्यालय में प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार उसी की सुनती है, जिसके पास ताकत हो. यदि आप सशक्त हैं तो सरकार आपकी हर मांग पूरी करेगी. संगठन में शक्ति है और यह कार्यकर्ताओं के बूते ही संभव है.
वर्तमान सरकार विकास के नाम पर विदेशी पूंजी लगाना चाहती है, हम समय से सातवें वेतन आयोग को लागू कराना चाहते हैं लेकिन उसमें अडंगा डाला जाता है. श्रम कानूनों में फेर बदल को हम कभी स्वीकार नहीं करेंगे. हमारी जवाबदेही बढ़ी है और कार्यकर्ता इसका ध्यान रखें. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष उमा प्रसाद वाजपेयी ने की. मौके पर संघ के पदाधिकारीगण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें