धार्मिक आस्थाओं, खानपान की आदतों में कोई हस्तक्षेप नहीं :अकाली दल नयी दिल्ली : भाजपा के सहयोगी अकाली दल ने बुधवार को स्पष्ट किया कि किसी की धार्मिक आस्थाओं या खानपान की आदतों के साथ असहनशीलता नहीं दिखायी जानी चाहिए. केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा, ‘‘मैं इस बात से पूरी तरह सहमत हूं कि हमारे जैसे लोकतांत्रिक देश में किसी को किसी की धार्मिक आस्थाओं और खानपान की आदतों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए, लेकिन साथ ही दूसरे व्यक्ति के धर्म के प्रति संवेदनशील होना चाहिए. मंत्री ने भारत में प्रगति नहीं देखने और सरकार के कामकाज को नहीं पचा पाने के लिए कुछ ताकतों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘वे जो संसद में कर रहे हैं, वही सडक पर किया जा रहा है ताकि छिटपुट घटनाओं पर देश की छवि धूमिल हो जाए। ऐसे लोग यह काम कर रहे हैं जो सरकार के कामकाज को नहीं पचा पा रहे।” असहिष्णुता के खिलाफ लेखकों और कलाकारों के प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी को लेकर आलोचनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मुझे समझ में नहीं आता कि किसी देश का प्रधानमंत्री तब क्यों बोलेगा जब कोई उनसे इसकी मांग करेगा।” भाषा वैभव मीना उमा दि94 11042213 दि नननन
धार्मिक आस्थाओं, खानपान की आदतों में कोई हस्तक्षेप नहीं :अकाली दल
धार्मिक आस्थाओं, खानपान की आदतों में कोई हस्तक्षेप नहीं :अकाली दल नयी दिल्ली : भाजपा के सहयोगी अकाली दल ने बुधवार को स्पष्ट किया कि किसी की धार्मिक आस्थाओं या खानपान की आदतों के साथ असहनशीलता नहीं दिखायी जानी चाहिए. केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा, ‘‘मैं इस बात से पूरी तरह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement