पटना : भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने मंगलवार को कहा कि भाजपा ने बिहार जंगलराज मुक्त बिहार का संकल्प लिया है. अंतिम चरण की 57 सीटों पर भाजपा को अप्रत्याशित जीत का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए को दो तिहाई बहुमत मिलेगी. पिछले दिनों देश और कई राज्यों में जनता ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनायी है. बिहार में भी पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.
संवाददाताओं से बातचीत में अनंत कुमार ने कहा कि महागंठबंधन के नेता नीतीश कुमार, लालू प्रसाद और सोनिया गांधी धार्मिक आधार पर आरक्षण देने के मामले में चुप्प क्यों हैं?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23-24 जुलाई, 2005 को संसद में इनके भााषण का जिक्र किया. वे संसद में स्पष्ट रूप से आरक्षण में कटौती कर धार्मिक आधार पर आरक्षण देने की घोषणा की थी. लालू प्रसाद ने अपने घोषणा पत्र में भी इसे शामिल किया था: कांग्रेस के सलमान खुर्शीद ने भी इस मांग को रखा था. धर्म के आधार पर आरक्षण को संविधान के विरुद्ध बताते हुए उन्होंने कहा कि यह दलित-महादलित का हक छीनने की बात होगी. विधानसभा चुनाव में इस पर बात हो रही है, पर महागंठबंधन वाले चुप्पी साधे हुए हैं. बिहार की जनता स्पष्टीकरण चाहती है.
चुप्पी साधने से इस मुद्दे को जनता नहीं भुलेगी. संविधान के प्रावधान को तोड़नेवालों को जनता दंडित करेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा विकास की बात की है. नरेंद्र मोदी, अमित शाह और एनडीए के अन्य नेताओं ने चुनाव के दौरान एक हजार सभाओं को संबोधित किया. सभी सभाओं में एक ही मंत्र रखा- विकास का मंत्र. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने शिक्षा और उद्योग को खत्म कर दिया. उनका शासन जंगलराज में बदल गया. इससे बाहर निकलने का संघर्ष भाजपा ने किया है. नीतीश कुमार ने विश्वासघात किया.
लालू सठिया गये हैं: प्रधान
शोभा अहोतकर को किसके घर जाने से सरकार ने रोका था
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि लालू प्रसाद सठिया गये हैं. वह लालू प्रसाद द्वारा नरेंद्र मोदी को छठी का दूध याद दिलाने की बात कहने पर कहा कि जदयू और राजद हताश हो गये हैं. प्रधान ने कहा कि 28 तारीख के चुनाव के दिन लालू प्रसाद के चेहरे को देख कर कहा जा सकता है कि चुनाव का परिणाम क्या आनेवाला है.
दरभंगा में पीएम के भाषण की चर्चा करते हुए उन्हाेंने कहा कि एक गंभीर मामले में शोभा अहोतकर दरभंगा में किस नेता के घर पहुंची थीं. एक नेता के घर जाने पर किसने रोका था? इस अफसर को बिहार से बाहर किसने रहने काे मजबूर किया? पत्रकार सम्मेलन में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री राम लाल, नागेंद्र, देेवेश कुमार, संजय मयूख आदि मौजूद थे. इसके पूर्व भजपा नेताओं ने कैलाशपति मिश्र की चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया.