23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुल एंड फाइनल राउंड की तैयारी भी पूरी

पटना : राज्य में पांचवें चरण का फूल एंड फाइनल विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. इस चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस महकमे और केंद्रीय सुरक्षा बलों ने भी अपनी तैयारी को फूल एंड फाइनल रूप दे दिया है. 9 जिलों की सभी 57 विधानसभा सीटों पर सुरक्षा के तमाम […]

पटना : राज्य में पांचवें चरण का फूल एंड फाइनल विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. इस चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस महकमे और केंद्रीय सुरक्षा बलों ने भी अपनी तैयारी को फूल एंड फाइनल रूप दे दिया है. 9 जिलों की सभी 57 विधानसभा सीटों पर सुरक्षा के तमाम बंदोबस्त कर लिये गये हैं.
पहले चरण में सबसे ज्यादा 10 जिलों में चुनाव हुए थे. इसके बाद अंतिम चरण में ही दूसरा सबसे ज्यादा 9 जिलों में चुनाव होने जा रहे हैं. हालांकि सीटों के लिहाज से देखें, तो अब तक हुए सभी चरणों में सबसे ज्यादा 57 विधानसभा की सीटें इसी चरण में हैं. इस कारण से सबसे ज्यादा संख्या में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है.
चार जिलें सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील : पांचवें चरण में सभी 9 जिलों की 57 सीटों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों की 758 कंपनी तैनात की गयी है. इस चरण में सांप्रदायिक रूप से बेहद संवेदनशील के तौर पर चार जिलों अररिया, दरभंगा, किशनगंज और पूर्णिया को चिन्हित किया गया है. इन जिलों में किसी भी सूरत में सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए खासतौर सेआरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) की कंपनियों को तैनात किया गया है. आरएएफ की जवाबदेही खासतौर से शांति व्यवस्था बनाये रखने और हर हाल में माहौल नहीं बिगड़ने देने की होगी. चारों जिलों में आरएएफ के जवानों को तमाम संवेदनशील स्थानों पर तैनात कर दिया गया है. कुछ-कुछ स्थानों पर जवानों से निरंतर फ्लैग मार्च भी कराया जा रहा है.
सीमांचल के जिलों पर फोकस
पांचवें चरण में 9 में 6 जिले सीमांचल ही हैं. इन जिलों में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पड़ोसी राज्यों और देश से लगने वाली सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. मतदान के दिन लोगों को आरपार आने-जाने की पूरी तरह से मनाही होगी. सीमा के सुरक्षा की जिम्मेवारी पूरी तरह से केंद्रीय सुरक्षा बलों को सौंप दी गयी है. इस चरण में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पिछले चरणों की तरह ही सभी बूथों पर केंद्रीय सुरक्षा बल की तैनाती होगी. जो संवेदनशील क्षेत्र हैं, वहां मौजूद बूथों पर दो-आठ (दो सब-इंस्पेक्टर और आठ कमांडो) के अनुपात में फोर्स का डिप्लायमेंट किया जायेगा.
हेलीकॉप्टर व एयर एंबुलेंस भी
सभी जिलों में चुनाव के दौरान हेलीकॉप्टर से निगरानी की जायेगी. संवेदनशील स्थानों पर पूरे दिन एमआइ-18 से चौकसी की जायेगी. किशनगंज, कटिहार समेत अन्य कई जिलों में ड्रोन से भी चुनाव के दिन नजर रखी जायेगी. सीमांचल जिलों में इस चरण में एयर एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी.
किसी तरह की आपात स्थिति में तुरंत राहत कार्य पहुंचाने के लिए एयर एंबुलेंस को एलर्ट रखा जायेगा. इसके अलावा संकीर्ण और दुगर्म स्थानों पर मोटरसाइकिल पर भी केंद्रीय बलों की पेट्रोलिंग रहेगी. संचार व्यवस्था को बनाये रखने के लिए सैटेलाइट फोन के अलावा मोबाइल एप और लो-फ्रिक्वेंसी वायरलेस का भी उपयोग किया जायेगा. इससे किसी हालत में केंद्रीय बलों के बीच और कंट्रोल रूम से इनका संवाद नहीं टूटे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें