पटना: बुधवार की शाम जंकशन परिसर में मिले लावारिस सूटकेस ने सुरक्षा कर्मियों की परेशानी बढ़ा दी. हालांकि बाद में सूटकेस की जांच में कपड़े बरामद होने पर लोगों ने राहत की सांस ली.
बांकीपुर बस डिपो में बम मिलने की अफवाह
गांधी मैदान के समीप स्थित बांकीपुर बस डिपो में बुधवार की सुबह बम की अफवाह के बाद अफरातफरी मच गयी. एक इलेक्ट्रॉनिक सामान बस डिपो परिसर में ही पड़ा था. एक यात्री ने उसे बम समझ लिया. हालांकि जब उस इलेक्ट्रॉनिक सामान की जांच की गयी तो वह दाढ़ी बनानेवाले यंत्र (ट्रिमर) का चाजर्र निकला.