Advertisement
स्ट्रांग रूम की त्रिस्तरीय सुरक्षा देखने पहुंचीं डीएम
पटना : विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब सबकी नजर एएन कॉलेज के स्ट्रांग रूम पर आकर टिक गयी है. मतगणना के लिए बस चार दिन शेष हैं, ऐसे में अधिकारियों की गहमागहमी एएन कॉलेज में बढ़ गयी है. पटना डीएम डॉ प्रतिमा ने सोमवार को अधिकारियों के साथकॉलेज में बने स्ट्रांग रूम का […]
पटना : विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब सबकी नजर एएन कॉलेज के स्ट्रांग रूम पर आकर टिक गयी है. मतगणना के लिए बस चार दिन शेष हैं, ऐसे में अधिकारियों की गहमागहमी एएन कॉलेज में बढ़ गयी है. पटना डीएम डॉ प्रतिमा ने सोमवार को अधिकारियों के साथकॉलेज में बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया.
प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ डीएम ने कॉलेज के अलग-अलग हिस्सों में जाकर स्ट्रांग रूम के त्रिस्तरीय सुरक्षा का हाल देखा. एएन कॉलेज के स्ट्रांग रूम के पास सीआइएसएफ, स्ट्रांग रूम के बाहर परिसर में बीएमपी और कॉलेज के बाहर पटना जिला पुलिस को लगाया गया है. डीएम ने कहा कि कि हम सुरक्षा के बाबत यहां निरीक्षण करने पहुंचे थे, यह आनेवाले दिनों में भी जारी रहेगा.
काॅलेज में हैं 35 स्ट्रांग रूम
एएन कॉलेज में सभी 14 विधानसभाओं के लिए कुल 35 स्ट्रांग रूम बनाये गये हैं. सुरक्षा के लिए दो सीसीटीवी कैमरे प्रत्येक स्ट्रांग रूम में लगाये गये हैं. यानि कुल 70 सीसीटीवी कैमरे पल-पल की निगरानी कर रहे हैं. मतगणना के लिए 14 टेबुल हर विधानसभा के लिए बनाये गये हैं. कुल 196 टेबुलों पर पटना के सभी विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की गिनती की जायेगी. इसके लिए प्रशासनिक तैयारी लगातार चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement