19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम ने चलाया ओछा प्रचार अभियान : वर्मा

पटना : जदयू सांसद पवन कुमार वर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री ने ओछा व नकारात्मक चुनाव प्रचार अभियान चलाया. बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री पार्टी के मुख्य चेहरा हैं. लोकसभा चुनाव के बाद बिहार से 14 माह गायब रहे, मंगलवार को उनकी अंतिम रैली खत्म हो गयी है तो अब 2019 में […]

पटना : जदयू सांसद पवन कुमार वर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री ने ओछा व नकारात्मक चुनाव प्रचार अभियान चलाया. बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री पार्टी के मुख्य चेहरा हैं.
लोकसभा चुनाव के बाद बिहार से 14 माह गायब रहे, मंगलवार को उनकी अंतिम रैली खत्म हो गयी है तो अब 2019 में ही दिखेंगे. अपने सभी चुनावी रैलियों में उन्होंने क्या कहा, उसकी समीक्षा की जानी चाहिए. उनका पूरा प्रचार अभियान नकारात्मक व अश्लील था.
आश्चर्य की बात है कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय में से छह उठा लिया और कहते हैं कि उसके माध्यम से विकास करेंगे. भाजपा को मान्यता प्राप्त हुई तो ही विपक्ष में बैठेगी, विपक्ष का किरदार करेंगे तो सकारात्मक करनी चाहिए. जदयू के प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को आयोजित महागंठबंधन के प्रेस काॅन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि लेह की ठंढ़ी हवा बिहार में आयेगी.
उन्होंने कहा कि बनारस की हवा भी बिहार में आ रही है. प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में स्थानीय निकाय चुनाव में 48 सीटों में आठ सीटें ही भाजपा को मिली है. लगता है कि बिहार की हवा बनारस पहुंच गयी है. पूरे चुनाव अभियान में प्रधानमंत्री चुनावी मुद्दा बदलते गये. पहले तात्रिक को लेकर आरोप लगाया.
उन्होंने नरेंद्र मोदी की कई तांत्रिकों से िमलने की तसवीर भी दिखायी. खुद आसाराम को राष्ट्रगुरु कहा. अभी वह कहां हैं? जब वह मुद्दा नहीं चला तो आरक्षण की बात की और मोहन भागवत की सार्वजनिक रूप से भर्त्सना भी नहीं की. प्रधानमंत्री नीतीश कुमार से हिसाब मांग रहे हैं. नीतीश कुमार ने हर साल रिपोर्ट कार्ड जारी किया .
उनको तो अपना 17 माह का हिसाब देना चाहिए. फिर अमित शाह ने कहा कि पाकिस्तान में पटाखे फूटेंगे. डॉन के गलत इस्तेहार की बात कर हस्यास्पद बात की. खुद प्रधानमंत्री डॉन पर डोनेशन मांग रहे थे. अब हर चीज से हताश हो चुके हैं. चुनाव में उन्होंने शाम, दाम व दंड तीनों नीतियों का सहारा लिया है. प्रधानमंत्री विदेशों में चेहरा दिखाते हैं.
पहले नेपाल व पाकिस्तान में क्या हो रहा है, उसका जवाब दें. इस मौके पर राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा प्रधानमंत्री ने असहिष्णुता का भाषण दिया. दलितों के आरक्षण के मामले में उनका क्या नजरिया है. संविधान की धारा की गलत व्याख्या कर रहे हैं.
संविधान की शपथ का ख्याल रखे. समावेशी विकास और आरक्षण मामले पर जुबान नहीं खुलता और जब जुबान खुलती है तो वह पद के मर्यादा के अनुकूल नहीं होती. इस मौके पर कांग्रेस के प्रवक्ता चंदन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री संघीय ढांचा को ध्वस्त करना चाहते हैं. संवाददाता सम्मेलन में शिक्षा मंत्री पीके शाही, जदयू सांसद हरिवंश, विधान परिषद सदस्य संजय गांधी व राजद के नेता तनवीर हसन मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें