28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरक्षण पर भरमा रहे जनता को : रामकृपाल यादव

लालू-नीतीश पर केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने साधा निशाना पटना : केंद्रीय स्वच्छता एवं पेयजल राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने सोमवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि महागठबंधन के नेता नीतीश और लालू आरक्षण के मुद्दे पर झूठ बोल कर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं, जबकि 23- 24 जुलाई 2005 […]

लालू-नीतीश पर केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने साधा निशाना
पटना : केंद्रीय स्वच्छता एवं पेयजल राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने सोमवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि महागठबंधन के नेता नीतीश और लालू आरक्षण के मुद्दे पर झूठ बोल कर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं, जबकि 23- 24 जुलाई 2005 को एक ही मंच से धर्म आधारित आरक्षण की वकालत की थी. पिछड़ों और दलितों का आरक्षण काटकर धार्मिक आधार पर आरक्षण देने की बात करना
संविधान के मूल भावना का उल्लंघन है अपने राजनितिक स्वार्थ एवं वोट बैंक के लिए इन दोनों ने लोगों को ठगने का काम किया है. इन दोनों की पोल खुल चुकी है . संवाददाता सम्मेलन में इसस संबंधित एक वीडियो भी दिखाया गया.यादव नें कहा कि अत्यंत पिछड़ा वर्ग से आने वाला व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बन गया है तो इन लोगों को यह बात पच नही रही है.
रोज उनका अपमान किया जा रहा है. लालू और नीतीश के 25 साल के राज में जनता को दवाई, पढाई और कमाई के लिए बाहर जाना पड़ा. बिहार में बिजली की स्थिति दयनीय है. नीतीश -लालू ने 25 वर्षों तक दलित, पिछड़ों और गरीबों का वोट लेकर खुद तो महल में चले गये और उन्हें उसी दयनीय स्थिति में रहने के लिए छोड़ दिया.
आज गरीब के बच्चों का भैंस की पीठ पर बैठने का समय नही रहा, उनके हाथ में कंप्यूटर और कलम की जरुरत है . भाजपा बिहार में विकास लाना चाहती है और भाजपा जो कहती है वह करती है.
भाजपा ने देश में सबसे ज्यादा पिछड़ा मुख्यमंत्री दिया. नीतीश कुमार ने बच्चों के हाथ में कलम और किताब की जगह शराब की बोतल थमा दी. इनकी दुकानदारी अब बंद होने वाली है. पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सीपी ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी जी ने बक्सर के चुनावी सभा में स्पष्ट तौर पर कह दिया कि जब तक वे जिंदा हैं
आरक्षण ख़त्म नहीं हो सकती. चार चरणों में यह बात स्पष्ट हो गयी है कि भाजपा दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. बिहार में प्राथमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा की स्थिति बेहद दयनीय है.
स्कूल , कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पिछले 25 वर्षों में पठन- पाठन की व्यवस्था चौपट हो गयी है. वर्तमान सरकार किसान विरोधी है. बिहार में विकास की जरूरत है. नया सरकार को काम करना होगा. इस मौके पर विधान पार्षद संजय मयुख, विधायक रामेश्वर चौरसिया, नितीन नवीन उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें