फुलवारीशरीफ: रविवार को दिनदहाड़े गोनपुरा मुखिया आभा देवी पर बदमाशों ने गोलीबारी कर हत्या का प्रयास किया, लेकिन मुखिया बाल-बाल बच गयीं. तड़ातड़ गोलियां चलने की आवाज से अफरा- तफरी मच गयी. गोलीबारी की खबर से वहां मुखिया समर्थक दौड़े तब तक बदमाश भाग कर अपने घर में छिप गया. मुखिया आभा देवी ने पति राम अयोध्या शर्मा को घटना की जानकारी दी, तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस के वरीय अधिकारियों को दी. सूचना पाकर दल- बल के साथ जानीपुर के थानेदार सुदेह कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने मौके से एक थ्री फिफ्टीन का खोखा बरामद किया.
पुलिस ने मुखिया से पूछताछ के बाद गोलीबारी करनेवाले बदमाश दिलीप शर्मा उर्फ बुल्लु उर्फ बबलू के घर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस गोलीबारी के अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. मुखिया पति राम अयोध्या शर्मा ने बताया की पिछले मुखिया के चुनाव से ही दिलीप शर्मा उर्फ बल्लू उर्फ बबलू उनके खिलाफ साजिश रचता रहा है. इधर, कुछ दिनों से पांच लाख की रंगदारी की मांग करने लगा. मुखिया आभा देवी ने बताया की बभनपुरा मोड़ के पास अपने खेत में चहारदीवारी निर्माण करा रही थी. इस दौरान अचानक विश्वनाथ, दिलीप उर्फ बल्लू अपने कई अन्य सहयोगियों के साथ आकर गोलियां चलाने लगा. मेरे चिल्लाने पर हमारे लोग दौड़े तब तक सभी फरार हो गये. मुखिया ने बताया कि घटना की जानकारी फुलवारीशरीफ थानेदार दीवान एकराम को भी दी. जानीपुर थानेदार सुदेह कुमार ने बताया की पुलिस मामले की जांच में जुटी है. फुलवारीशरीफ के थानेदार दीवान एकराम ने बताया की पुलिस दिलीप शर्मा के अपराधिक इतिहास का पता लगा रही है.
आरोपित ने किया जमीन पर अपना दावा
गोनपुरा मुखिया आभा देवी पर गोली चलाने के आरोप में गिरफ्तार दिलीप शर्मा उर्फ बबलू ने फुलवारीशरीफ थाना में यह कह कर नया मोड़ ला दिया कि जिस जमीन पर मुखिया चहारदीवारी का निर्माण करा रही हैं वह जमीन उसकी पत्नी के संगीता देवी के नाम से खरीदी गयी है. आरोपित दिलीप शर्मा ने बताया की करीब डेढ़ वर्ष पूर्व वह अपनी पत्नी संगीता देवी के नाम से डेढ़ कट्ठा का प्लॉट मुखिया के पति राम अयोध्या शर्मा के भाई राजीव रंजन से खरीदी थी. इस जमीन को लेकर मुखिया से उनका विवाद चला आ रहा है. एक -दो बार इसी विवाद में मामला थाना में भी दर्ज कराया गया है.