पटना: रेल मंत्री पवन बंसल व कानून मंत्री अश्विनी कुमार के इस्तीफे को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देर से लिया गया फैसला बताया है. उन्होंने कहा कि ऐसे फैसले देर से होने पर उसकी नैतिकता घट जाती है. समय से पहले संसद सत्र के स्थगन के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर इस्तीफे के निर्णय पहले लिये जाते, तो ऐसा नहीं करना पड़ता.
घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी पर कांग्रेस नेताओं की आपत्ति पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहली बार नहीं हो रहा है. इससे पहले भी सुप्रीम कोर्ट या हाइकोर्ट किसी मामले की जांच पर निगरानी रखता रहा है. हां, किसी एजेंसी की जांच में हस्तक्षेप करने का अधिकार किसी को नहीं है.
जनता को फूड सिक्यूरिटी देने का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि संसद में आनन-फानन में बिल लाया गया. अगर संसद में बहस होती, तो इसमें कई और मुद्दों पर चर्चा होती. बिहार सरकार अपना सुझाव दे चुकी है. कुछ को शामिल किया गया है. लेकिन, इस बिल में कई खर्च राज्य सरकार को वहन करने की बात कही गयी है. गरीब राज्य उन खर्चो को कैसे वहन करेंगे. कर्नाटक के चुनाव परिणाम पर कहा कि यह कोई आश्चर्यजनक नहीं है.
पाक में लोकतंत्र की जीत
पाकिस्तान में नवाज शरीफ की जीत पर बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह लोकतंत्र की जीत है. क्रिकेटर सह राजनेता इमरान खान ने भी दमदार उपस्थिति दर्ज की है. पाक में लोकतंत्र बहाल होना अच्छी बात है. नवाज शरीफ को बातचीत के लिए पीएम द्वारा आमंत्रित किये जाने पर भाजपा नेताओं की आलोचना को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र में जब अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी, तो बेहतर संबंध बनाने की कोशिश हुई थी.
लालू पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर बिना नाम लिये निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह पार्टी के भीतर नेतृत्व परिवर्तन की रैली है. भीड़ को लेकर किये जा रहे दावों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दरअसल कुछ लोगों की आदत होती है बढ़ा-चढ़ा कर बोलना.
महाराजगंज में मिलेगी जीत
महाराजगंज उपचुनाव में जीत के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले चुनाव में यह हमारी सीट नहीं थी. लेकिन, बिहार में हुए विकासात्मक कार्यो से हम आशान्वित हैं.
वैसे चुनाव परिणाम जनता पर निर्भर है. लेकिन, बिहार में जो सामाजिक सौहार्द व सांप्रदायिक सद्भाव कायम है, उम्मीद है महाराजगंज की जनता हमें सेवा करने का मौका देगी. वैसे आगे के दिनों में क्षेत्र की जनता के समक्ष भी अपनी बात रखूंगा.