22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

27 मई से जेल भरो आंदोलन

पटना: भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र सरकार से मई के अंत तक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की. पार्टी मुख्यालय में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आश्वासन दर आश्वासन में समय बीत रहा है. बिहार की जनता को उनका अधिकार चाहिए. उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम […]

पटना: भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र सरकार से मई के अंत तक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की. पार्टी मुख्यालय में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आश्वासन दर आश्वासन में समय बीत रहा है.

बिहार की जनता को उनका अधिकार चाहिए. उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम की बिहार यात्र के दौरान राज्य को पिछड़ा बताये जाने पर आपत्ति जतायी. कहा, बिहार में कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण विकास बाधित हुआ है. राजद के 15 वर्षो के शासनकाल में भी कांग्रेस का समर्थन मिला था, कई कांग्रेसी नेता मंत्री भी थे.

एनडीए के चुनावी घोषणापत्र में पूर्वी भारत के राज्यों के विकास को लेकर विशेष दर्जा की घोषणा की जायेगी. उन्होंने कहा कि जून में राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस के खिलाफ आंदोलन को लेकर चरणबद्ध निर्णय लिये जायेंगे.27 मई से दो जून तक जेल भरो आंदोलन होगा. केंद्रीय रेल मंत्री बंसल को भांजे के कारण हटना पड़ा, पर अश्विनी कुमार को किस कारण हटाया गया. कांग्रेस जवाब दे.

सीबीआइ की रिपोर्ट में फेरबदल करने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से अधिकारियों द्वारा इ-मेल भेजने को लेकर प्रधानमंत्री से इस्तीफा देने की मांग की. मौके पर प्रवक्ता संजय मयूख, मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिंह थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें