पटना: राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि 15 को गांधी मैदान में होनेवाली परिवर्तन रैली के बाद नीतीश सरकार की विदाई का काउंट डाउन शुरू हो जायेगा. जनता इस शासन से ऊब चुकी है. वह अपने आक्रोश का इजहार करने गांधी मैदान आ रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तरह-तरह का बयान देकर परिवर्तन रैली के उद्देश्य को डाइवर्ट करने की साजिश रच रहे रहे हैं. इसे जनता समझ चुकी है. वह सोमवार को अपने आवास पर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे.
नीतीश बताएं, उनका बेटा कहां है
उन्होंने जदयू प्रवक्ताओं द्वारा रैली को राजद की सत्ता परिवर्तन रैली कहे जाने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि मेरे बेटे ने जब से होश संभाला, लालटेन थाम रखी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि उनका बेटा कहां है. उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के कुछ चाटुकार नेता हैं, जो अनाप-शनाप बोलते रहते हैं. सिद्धांतविहीन व उसूलविहीन नेता इस तरह बोलते हैं. अगले चुनाव में सब पता चल जायेगा.
गरीब रैली का टूटेगा रिकॉर्ड
उन्होंने कहा कि यह रैली गरीब रैली के रिकॉर्ड को तोड़ेगी. इसकी तैयारी अंतिम चरण में है. मंगलवार की शाम से राज्य के कोने-कोने से लोग पटना पहुंचने लगेंगे. वे सत्तू, भूंजा व तरबूज लेकर आ रहे हैं. यहां भी कार्यकर्ताओं ने उनकी खातिरदारी की व्यवस्था की है. रैली में आनेवाले लोगों के लिए पानी, बिजली व शौचालय की व्यवस्था तथा विधि व्यवस्था बनाये रखना प्रशासन की जिम्मेवारी है. बाहर से आनेवालों के लिए वेटनरी कॉलेज परिसर, गेट-वे पब्लिक लाइब्रेरी, मिलर हाइ स्कूल मैदान व संजय गांधी स्टेडियम में व्यवस्था की गयी है.
बदलना चाहिए विशेष राज्य का मानक
उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम द्वारा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए मानक बदले जाने के बयान का स्वागत किया. साथ ही कहा कि हम तो विशेष राज्य का दर्जा मांगते-मांगते थक गये. लालू-राबड़ी शासनकाल में केंद्र की तत्कालीन सरकारों ने एक पैसा भी बिहार को नहीं दिया. यूपीए वन की सरकार में सर्व शिक्षा अभियान, सम विकास योजना, बीआरजीएफ, मनरेगा व इंदिरा आवास जैसी योजनाओं में अधिक पैसा आवंटित कराया. उस पैसे के खर्च में लूट मची है. सीबीआइ जांच होगी.