पटना: परिवर्तन रैली में उमड़नेवाली भीड़ से यात्रियों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए रेलवे ने विशेष व्यवस्था की है. बुधवार को दिल्ली की तरफ से आनेवाली सभी मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव दोपहर दो बजे से रात 12 बजे तक दानापुर में होगा. हावड़ा की तरफ से आनेवाली सभी ट्रेनें इसी अवधि में राजेंद्रनगर में रुकेंगी.
रेल यात्रियों को पटना जंकशन के बजाय दानापुर या राजेंद्रनगर से ट्रेन से सफर करना होगा या उतरना होगा. वहीं, पटना जंकशन पर यात्रियों की संभावित भीड़ को देखते हुए बुधवार को हनुमान मंदिर साइड से सुबह 10 से रात 12 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश व पार्किग पर रोक लगा दी जायेगी. करबिगहिया साइड से पहले की तरह प्रवेश जारी रहेगा.
स्टेशनों पर लाउडस्पीकर से होता रहेगा एनाउंसमेंट
पटना जंकशन, राजेंद्रनगर व दानापुर स्टेशनों पर बुधवार को दिन भर लाउडीस्पीकर से एनाउंसमेंट किया जायेगा. यात्रियों को ट्रेनों के परिवर्तन व अन्य तरह की जानकारी दी जायेगी. स्टेशन परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में आरपीएफव जीआरपी जवानों को लगाया जायेगा.
यात्रियों को सही जानकारी देने के लिए वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त पटना व एक-एक उपसुरक्षा आयुक्त राजेंद्र नगर व दानापुर स्टेशन पर कैंप करेंगे. इसके अलावा वाणिज्य विभाग के कर्मचारी भी यात्रियों को प्रवेश द्वार से लेकर गाड़ी में चढ़ने तक गाइड करेंगे. इसके लिए कर्मचारियों को पर्याप्त मात्र में मेगाफोन मुहैया कराये गये हैं, जो लोकल उद्घोषणा कर यात्रियों को गाइड करेंगे.
खुलेंगे उपचार केंद्र
किसी भी यात्री को प्राथमिक उपचार की आवश्यकता होने पर त्वरित प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराने के लिए पटना जंकशन पर नियमित प्राथमिक उपचार के अलावा तीन अतिरिक्त प्राथमिक उपचार केंद्र भी खोले जायेंगे. इन केंद्रों पर डॉक्टर तैनात रहेंगे.