पटना: सेट टॉप बॉक्स नहीं लगानेवालों के लिए एक बुरी खबर है. केबल ऑपरेटरों का कहना है कि 15 मई से सभी चैनल बंद कर दिये जायेंगे. बार-बार समय दिये जाने के बावजूद लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. केंद्र सरकार ने 15 मई से सभी चैनलों को बंद करने का निर्देश भेजा दिया है.
मौर्य डिजीनेट के निदेशक रजनीश दीक्षित ने बताया कि अब लोगों को अधिक समय नहीं मिलेगा. सेट टॉप बॉक्स नहीं लगाने पर किसी एनालॉग चैनल का प्रसारण नहीं होगा. राजधानी में चार लाख घरों में सेट टॉप बॉक्स लगाये जाने हैं. जिनमें से अब 1.75 लाख घरों में सेट टॉप बॉक्स लगा है. अब तक 2.25 लाख घरों में सेट टॉप बॉक्स लगाया जाना बाकी है.
धीरे-धीरे चैनलों का प्रसारण हो रहा बंद : केबल ऑपरेटरों ने धीरे-धीरे कई चैनलों का प्रसारण बंद कर दिया है. इनमें स्टार क्रिकेट, जीटीवी, एएक्सएन, बीबीसी वर्ल्ड, काटरून, सब टीवी, जी बिजनेस आदि शामिल हैं.
क्या होगी कार्रवाई : एनालॉग प्रसारण बंद कर ट्रांसमिशन सेंटर सील कर दिया जायेगा. इसके बाद कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी.