पटना: बाइक सर्विसिंग की दुकान चलानेवाले अजय कुमार ने सोमवार की शाम चार बजे अपने नौकर अर्जुन कुमार (28) की पीट-पीट कर हत्या कर दी. इसके बाद से वह फरार है. अर्जुन पूर्वी लोहानीपुर का रहनेवाला था. उसके पिता राजू किराना की दुकान चलाते हैं. घटना गांधी मैदान थाने के लालजी टोला स्थित हाइ स्कूल के समीप की है.
डेढ़ साल से कर रहा था काम
राजू ने बताया कि उनका बेटा अर्जुन करीब डेढ़ साल से अजय की दुकान पर काम कर रहा था. कुछ दिन पहले उसने अजय के यहां से नौकरी छोड़ दी थी और उसका भाई राज कुमार काम करने लगा. इसे लेकर अजय अर्जुन से नाराज था. सोमवार की शाम अर्जुन दुकान पर था, उसी समय अजय ने उसे अपने पास बुलाया. बुलाने के बाद उसकी पिटाई शुरू कर दी.
अजय ने अर्जुन को इतनी बुरी तरह पीटा कि मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मोहल्ले के लोगों ने बताया कि अजय लाठी-डंडे से अर्जुन को तब तक पीटता रहा, जब तक कि उसका दम नहीं निकल गया. अर्जुन की सांस बंद होते ही अजय शव को वहीं छोड़ कर फरार हो गया. बाद में स्थानीय लोग अर्जुन को पीएमसीएच ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना आस-पास के लोगों ने ही परिजनों व पुलिस को दी. टाउन डीएसपी मनोज कुमार तिवारी व थानाध्यक्ष राज बिंदु प्रसाद ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की. पुलिस का कहना है कि अर्जुन ने अजय से 500 रुपये एडवांस लिये थे. इसी को बहाना बना कर उसने अर्जुन की पिटाई की. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.