Advertisement
एक-दूसरे पर दर्ज करायी प्राथमिकी
पटना : पीरबहोर थाने के दरियापुर इलाके में गोलीबारी मामले में दोनों गुटों ने एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी है. दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद सीसीटीवी कैमरा का वीडियो फुटेज खंगाला और आधा दर्जन युवकों की पहचान की है. […]
पटना : पीरबहोर थाने के दरियापुर इलाके में गोलीबारी मामले में दोनों गुटों ने एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी है. दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद सीसीटीवी कैमरा का वीडियो फुटेज खंगाला और आधा दर्जन युवकों की पहचान की है. उन सभी की गिरफतारी के लिए छापेमारी की जा रही है. फिलहाल पहचाने गये युवक के नाम का खुलासा करने से पुलिस इनकार कर रही है.
जांच के क्रम में भी पुलिस के समक्ष यह बात सामने आयी है कि पटना कॉलेजिएट स्कूल ग्राउंड में क्रिकेट खेलने को लेकर आपसी वर्चस्व को लेकर दो गुटों में मारपीट हुई थी और फिर बात गोलीबारी तक पहुंच गयी थी. उस इलाके में स्पार्कटन व शहंशाह ग्रुप सक्रिय है और ये लोग आये दिन भी उस इलाके में छेड़खानी, मारपीट की घटना में संलिप्त रहते है.
इन दोनों के बीच वर्चस्व को लेकर पहले भी मारपीट हुई थी. इन दोनों ही ग्रुप में 16 से 22 साल के युवक शामिल है. सिटी एसपी मध्य चंदन कुशवाहा ने बताया कि घटना में संलिप्त युवकों के नाम व पता की जानकारी हो चुकी है और छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement