22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपित युवक ने दी जान, हंगामा

पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी नगर टीवी टावर के समीप पानी टंकी के पास झोंपड़पट्टी में रहनेवाले चोरी के आरोपित 25 वर्षीय रुदल सहनी ने जहर जान दे दी. हालांकि, जहर खाकर थाना पहुंचे आरोपित ने वहीं उलटी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल में […]

पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी नगर टीवी टावर के समीप पानी टंकी के पास झोंपड़पट्टी में रहनेवाले चोरी के आरोपित 25 वर्षीय रुदल सहनी ने जहर जान दे दी. हालांकि, जहर खाकर थाना पहुंचे आरोपित ने वहीं उलटी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल में भरती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी. पोस्टमार्टम कराने को लेकर परिजन व पुलिस के बीच कहा-सुनी हुई और परिजनों ने हंगामा किया.
क्या है मामला : मामला यह है कि महात्मा गांधी नगर टीवी टावर मुहल्ले में रहनेवाले सेवानिवृत्त अधिकारी यश मिश्र ने लैपटॉप व मोबाइल चोरी का मामला दर्ज कराया था. सिटी एसपी पूर्वी सायली धूरत सबला राम व डीएसपी हरि मोहन शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार को यश मिश्र ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के अनुसार दर्ज प्राथमिकी के बाद मामले में तफतीश शुरू की गयी. इसी क्रम में शुक्रवार की शाम मोबाइल में लगे चिप्स के आधार पर झोंपड़पट्टी में रहनेवाले परमेश्वर सहनी की झोंपड़ी से मोबाइल व लैपटॉप बरामद हुआ. परिजनों ने पूछताछ में बताया कि यह रुदल का है. इसके बाद आरोपित युवक रुदल सहनी को थाना बुलाया गया था. परिजनों की मानें, तो पुलिस रुदल की बहन को भी पूछताछ के लिए थाना लेकर चली गयी थी.
जहर खाकर पहुंचा थाना
थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित रुदल शुक्रवार की शाम मां के साथ थाना पहुंचा और वह थाना के बाहर उलटी करने लगा. पूछताछ में बताया कि उसने जहर खा लिया है. इसके बाद पुलिस उसे उपचार के लिए नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल लेकर गयी. जहां इलाज के क्रम में शनिवार की सुबह में उसकी मौत हो गयी.
परिजनों का फूटा गुस्सा
अस्पताल में इमरजेंसी के बाहर परिजनों का गुस्सा रुदल की मौत के बाद फूट पड़ा. आक्रोशित परिजन शव को अपने साथ ले जाना चाहते थे, जबकि पुलिस पोस्टमार्टम कराना चाहती थी. इस दौरान पुलिस से कहा-सुनी व हंगामा की स्थिति बन गयी. इस दरम्यान दूसरे थाना की पुलिस को भी बुलाया गया.
हालांकि, बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल काॅलेज भेजा. जहां सुरक्षा व्यवस्था के बीच शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा गया. सिटी एसपी पूर्वी सायली धूरत सबला राम व डीएसपी हरि मोहन शुक्ला ने बताया कि मामले में छानबीन चल रही है. अधिकारियों ने पूछताछ के लिए बहन को थाना लाने की बात से भी इनकार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें