Advertisement
गलतबयानी के लिए इस्तीफा दें पीएम : डॉ रघुवंश
पटना : राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री डा रघुवंश प्रसाद सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गलत बयानी करने पर इस्तीफा की मांग की है. प्रधानमंत्री ने शुक्रवार की चुनाव सभा में राजद प्रमुख लालू प्रसाद की संपत्ति जब्त कर उसमें स्कूल खोलवाने की बात की थी. उन्होंने कहा कि किसी भी […]
पटना : राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री डा रघुवंश प्रसाद सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गलत बयानी करने पर इस्तीफा की मांग की है. प्रधानमंत्री ने शुक्रवार की चुनाव सभा में राजद प्रमुख लालू प्रसाद की संपत्ति जब्त कर उसमें स्कूल खोलवाने की बात की थी.
उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति की आय से अधिक संपत्ति होने पर उसे जब्त करने का प्रावधान है, जबकि लालू प्रसाद का डीए केस में रिहाई हो गयी है.
डा सिंह ने वकील चितरंजन प्रसाद की मौजूदगी में बताया कि प्रधानमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी ने गलत आरोप लगाया है. प्रो मनोज झा ने कहा कि लालू प्रसाद पर चारा घोटाला में केस कराने वाली दक्षिण पंथी ताकतें थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement