शास्त्रीय संगीत में झूमे दर्शकशनि बहार के तहत हुआ आयोजनभारतीय नृत्य कला मंदिर में हुआ आयोजनलाइफ रिपोर्टर पटनाएक से बढ़ कर एक शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुुति हो तो भला दर्शक मंत्रमुग्ध क्यों ना होंगे. कुछ ऐसा ही देखने को मिला शनिबहार में. कला संस्कृति व युवा विभाग की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन भारतीय नृत्य कला मंदिर में किया गया. जिसमें सोहन कुमार झा ने भजन, गजल और विद्यापति गीत का गायन किया. कार्यक्रम की उद्घोषिका श्रीमति पूनम ठाकुर थी. इस मौके पर चरणजीत सिंह, अंजन चटर्जी समेत कई लोग उपस्थित थे. बड़ा ख्याल, छोटा ख्याल से शुरुआतकार्यक्रम की शुरूआत सोहन कुमार झा ने राग पुरिया धनाश्री से किया. इस राग में उन्होंने बड़ा ख्याल, छोटा ख्याल और द्रुत ख्याल में अब तो रूतमान आये से किया. इसके बाद उन्होंने अगली प्रस्तुति पायलिया झंकार मोरी की दी. अपने गायन में सोहन ने इसके बाद भजन के रूप में मोहन बिनु कौन चरावे गैया को गाया वहीं गजल के रूप में खुदा का जिक्र को बखूबी प्रस्तुत किया. उनके विद्यापति गीत चानन भेल विषमपर हे भूषण गेल भारी को विशेष सहानुभूति मिली. इस आयोजन में सोहन कुमार झा का साथ तबले पर संजय कुमार ठाकुर, हारमोनियम पर प्रेम जी और तानपुरा पर शरद कश्यप ने दिया.
शास्त्रीय संगीत में झूमे दर्शक
शास्त्रीय संगीत में झूमे दर्शकशनि बहार के तहत हुआ आयोजनभारतीय नृत्य कला मंदिर में हुआ आयोजनलाइफ रिपोर्टर पटनाएक से बढ़ कर एक शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुुति हो तो भला दर्शक मंत्रमुग्ध क्यों ना होंगे. कुछ ऐसा ही देखने को मिला शनिबहार में. कला संस्कृति व युवा विभाग की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement