ओवर ऑल चैंपियन रहे माइकलाइट्स लाइफ रिपोर्टर पटना डिबेट का नाम सुनते ही मन में ख्याल आता है- किसी भी मुद्दे पर आपसी बहस करना. लेकिन किसी भी विषय पर शांति, समझदारी से डिबेट हो सकता है, इसे बच्चों ने कर दिखाया. मौका रहा सेंट माइकल हाइ स्कूल में शनिवार को आयोजित इंटर स्कूल इंगलिश डिबेट कंपीटीशन का. डिबेट का आयोजन सेंट माइकल स्कूल द्वारा कराया गया था. इसमें शहर के 14 स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया. सभी स्कूलों के जूनियर एवं सीनियर बच्चों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम को दो भागों में बांट दिया गया. पहले भाग में जूनियर छात्र सातवीं से नौवीं के बच्चों ने हिस्सा लिया और दूसरे भाग में सीनियर दसवीं से ग्यारहवीं क्लास के बच्चों ने हिस्सा लिया. ग्रुप ए को ‘शिक्षा एक अपराधी को सुधार नहीं सकता’ विषय पर और ग्रुप बी को ‘एक आदमी की पहचान उसकी संगति से होती है’ विषय पर अपने विचार रखने का अवसर मिला. बच्चों ने काफी अच्छी तरह से डिबेट में हिस्सा लिया. एक-एक करके बच्चों ने अपने विचार रखे, जिसमें उन्होंने निगेटिव एवं पॉजिटिव दाेनों पक्षों पर प्रकाश डाला. कंपीटीशन के दौरान उत्साह एवं लगन के साथ छात्र-छात्राओं ने काफी शांतिपूर्वक डिबेट में हिस्सा लिया. बच्चों द्वारा अपने विचारों को प्रेजेंट करने का तरीका काफी सराहनीय रहा. इस मौके पर जज के तौर पर सेंट जेवियर्स कॉलेज के रेक्टर फादर जाेसफ थाडावनाल, जेडी वीमेंस कॉलेज की इंगलिश की शिक्षिका डॉ सीमा मिश्रा एवं डॉ रंजू सिंह मौजूद थे. उन्होंने पारदर्शिता के साथ बच्चों का अाकलन किया. दर्शक बने अन्य छात्र-छात्राओं ने डिबेट का मजा लिया. कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूल प्रिंसिपल फादर पीटर आरोकीसामी ने सभी जजों का स्वागत किया. वहीं कार्यक्रम के अंत में वाइस प्रिंसिपल फादर एडिसन आर्मस्ट्रोग ने धन्यवाद ज्ञापन किया. ये हैं विजेता ग्रुप ए- फर्स्ट -प्रियांशु राज, सेंट माइकल स्कूलसेकेंड – पद्मजा रूंझा, कार्मेल स्कूल ग्रुप बी- फर्स्ट- जैन जफर, सेंट माइकल स्कूलसेकेंड- मालविका ठाकुर, सेंट जोसफ स्कूल ओवर ऑल चैंपियनशिप- सेंट माइकल स्कूलरनर अप- सेंट जोसफ स्कूल
BREAKING NEWS
ओवर ऑल चैंपियन रहे माइकलाइट्स
ओवर ऑल चैंपियन रहे माइकलाइट्स लाइफ रिपोर्टर पटना डिबेट का नाम सुनते ही मन में ख्याल आता है- किसी भी मुद्दे पर आपसी बहस करना. लेकिन किसी भी विषय पर शांति, समझदारी से डिबेट हो सकता है, इसे बच्चों ने कर दिखाया. मौका रहा सेंट माइकल हाइ स्कूल में शनिवार को आयोजित इंटर स्कूल इंगलिश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement