इन फर्नीचर्स को ले आएं घरबाजार में सोफा, पलंग के कई डिजाइंस उपलब्धकई रेंज में उपलब्ध हैं फर्नीचर्सलाइफ रिपोर्टर पटनाइस दीवाली यदि घर में नये फर्नीचर लाने का इरादा है, तो फिर आपके लिए कई नये डिजाइन के फर्नीचर बाजार में मौजूद हैं. कई आकारों और रेंज में मौजूद यह फर्नीचर घर की खूबसूरती में चार चांद लगाने में सक्षम हैं. वैसे तो फर्नीचर बाजार में सामानों की विशाल रेंज है, लेकिन कुछ विशेष ऐसे हैं, जिनसे घर की खूबसूरती को बखूबी बढ़ाया जा सकता है.डाइनिंग टेबुल का है विशाल रेंजमोबेल शोरूम के ऑनर रितेश बताते हैं, राउंड मार्बल डाइनिंग टेबुल के कई रेंज उनके यहां उपलब्ध हैं. छह सीटों वाला यह टेबुल दो कलर में बाजार में उपलब्ध है. इसकी कीमत 25 हजार रूपये से शुरू है. इसके अलावा सॉलिड वुड की बनी चार, छह और आठ सीटों की क्षमता वाला डाइनिंग टेबल भी लोगों के लिए उपलब्ध है. इसमें छह सीटों वाले टेबुल की कीमत 90 हजार है. मलेशियन वुड का बना आठ सीटों वाला टेबल 72 हजार रूपये का है. इसके अलावा खूबसूरत वॉल यूनिट भी उपलब्ध है, जो कि हाइ डेंसिटी फाइबर बोर्ड का बना है. इसकी कीमत करीब 45 हजार रूपये है. शोरूम में पटना का संभवत: एक मात्र कांफ्रेंस टेबुल भी है जो करीब 90 हजार रूपये का है. दस चेयर की क्षमता वाले इस टेबल को छह भागों में एडजस्ट किया जा सकता है. यह भी एचडीएफ का बना हुआ है.किंग साइज बेड भी है मौजूदशो रूम के टीम लीडर नीरज सिन्हा ने बताया कि फर्नीचर में किंग साइज बेड भी लोगों को पसंद आ रहे हैं. जिनकी कीमत तीस हजार रूपये से लेकर डेढ़ लाख रूपये तक है. साथ ही दो, तीन, चार और पांच दरवाजों वाला वार्डरोब भी मौजूद है जोकि 13 हजार रूपये से लेकर एक लाख रुपये तक का है. पलंग में बच्चों के लिए खास कीड्स जोन भी है जो चार बाइ साढ़े चार फीट की साइज में है. करीब एक लाख की कीमत वाले इस सेट में पलंग के साथ चेयर, अलमीरा भी मौजूद है.सोफा से बढ़ाएं सुंदरताफर्नीचर बाजार में सोफा भी अपनी मौजूदगी को दर्ज कराये हुए है. पांच और सात सीटों की क्षमता वाले इस सोफा का दाम 25 हजार रूपये से लेकर 1.50 लाख रूपये तक है. वहीं सात सीटों वाले का मूल्य 45 हजार से लेकर करीब दो लाख रूपये तक है. यह सभी सॉलिड वुड के बने हैं. इसके अलावा घर में रखने के लिए बार यूनिट को भी खरीदा जा सकता है. एचडीएफ का बना यह यूनिट 65 हजार रूपये का है. नीरज बताते हैं, इन सभी उत्पादों की एक और खासियत यह है कि इनकी लकड़ियों को डरमाइट फ्री बनाया जाता है, जिससे इनमें कीड़ों को लगने का डर खत्म हो जाता है.
BREAKING NEWS
इन फर्नीचर्स को ले आएं घर
इन फर्नीचर्स को ले आएं घरबाजार में सोफा, पलंग के कई डिजाइंस उपलब्धकई रेंज में उपलब्ध हैं फर्नीचर्सलाइफ रिपोर्टर पटनाइस दीवाली यदि घर में नये फर्नीचर लाने का इरादा है, तो फिर आपके लिए कई नये डिजाइन के फर्नीचर बाजार में मौजूद हैं. कई आकारों और रेंज में मौजूद यह फर्नीचर घर की खूबसूरती में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement