Advertisement
आयोग से महागंठबंधन ने की शिकायत
पटना : राष्ट्रीय जनता दल ने चुनाव आयोग से भाजपा की मान्यता समाप्त करने को लेकर पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अरविंद कुमार चौधरी व आर लक्ष्मनन से मिलकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा.वही दिल्ली में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, केसी त्यागी व कांग्रेस […]
पटना : राष्ट्रीय जनता दल ने चुनाव आयोग से भाजपा की मान्यता समाप्त करने को लेकर पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अरविंद कुमार चौधरी व आर लक्ष्मनन से मिलकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा.वही दिल्ली में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, केसी त्यागी व कांग्रेस प्रवक्ता अजय कुमार के नेतृत्व में गंठबंधन के नेताओं ने चुनाव आयोग से मुलाकात की. गंठबंधन के नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा की ओर से जिस तरह से विज्ञापन जारी कर झुठे आरोप लगाये जा रहे हैं, वह बेबुनियाद है.
पटना में भाजपा द्वारा विभिन्न समाचार पत्रों में झूठा एवं भ्रामक विज्ञापन छपवाने के मामले को गंभीरता से लेने एवं भाजपा के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के साथ ही उस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गयी. ज्ञापन में कहा गया है कि 28 अक्टूबर, 2015 को सभी समाचार पत्रों में छपे विज्ञापन में कहा गया है कि दलितों, पिछड़ों की थाली खींच अल्पसंख्यकों को आरक्षण परोसने का षड्यंत्र क्या सुशासन है?
इसी प्रकार 29 अक्टूबर, 2015 को समाचार पत्रें में छपे विज्ञापन में कहा गया है कि वोटों की खेती के लिए आतंक कि फसल सिंचना क्या सुशासन है? राजद ने कहा है कि दोनों ज्ञापन झूठ, अनर्गल, भ्रामक और आधारहीन है.
इस तरह का ज्ञापन देकर मतदाताओं को गुमराह करने एवं उत्तेजना पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है. इस तरह का विज्ञापन न केवल आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन है बल्कि आइपीसी की धारा 153 (।) के अंतर्गत भी संज्ञेय है.
प्रतिनिधि मंडल ने निर्वाचन आयोग को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा गुरुवार को दिये गये भाषण के अंश कि महागंठबंधन जीती तो पटाखे पाकिस्तान में फुटेंगे पर भी घोर आपत्ति प्रकट करते हुए इस पर संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की.
प्रतिनिधिमंडल में राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो मनोज कुमार झा, राष्ट्रीय महासचिव कमर आलम, प्रदेश प्रवक्ता सह महासचिव चितरंजन गगन, मीडिया प्रभारी प्रगति मेहता एवं प्रदेश महासचिव भाई अरूण कुमार शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement