28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं ने अस्पताल अधीक्षक को घेरा

पटना सिटी: श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल की घेराबंदी कर रहे मजदूरों को स्थानीय लोगों ने खदेड़ दिया. बाद में बड़ी संख्या में महिलाओं ने अस्पताल अधीक्षक का घेराव किया. सूचना पाकर खाजेकलां थाने की पुलिस भी पहुंची. हाइकोर्ट के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी ने अस्पताल की जमीन की घेराबंदी का काम शुरू किया है. इधर,लोगों […]

पटना सिटी: श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल की घेराबंदी कर रहे मजदूरों को स्थानीय लोगों ने खदेड़ दिया. बाद में बड़ी संख्या में महिलाओं ने अस्पताल अधीक्षक का घेराव किया. सूचना पाकर खाजेकलां थाने की पुलिस भी पहुंची. हाइकोर्ट के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी ने अस्पताल की जमीन की घेराबंदी का काम शुरू किया है. इधर,लोगों का कहना है कि रास्ता बंद होने से एक किलोमीटर की अधिक दूरी तय करनी होगी. लोगों को परेशानी होगी. समाधान के लिए पूर्व में भी लोगों ने हंगामा व संबंधित अधिकारियों का ज्ञापन सौंपा था, लेकिन अधिकारियों ने हाइकोर्ट का हवाला देकर योजना में फेरबदल करने से इनकार किया था.

विरोध की वजह
अस्पताल के पीछे फौजदारी कुआं मुहल्ला है. विभाग को फौजदारी कुआं मुहल्ले की ओर से दीवार खड़ी करनी है. लोगों का कहना है कि दीवार पड़ जाने से लोगों को रास्ते की समस्या होगी. फिलहाल अस्पताल के रास्ते ही लोगों का आना-जाना हो रहा है. इसी बात को लेकर स्थानीय लोगों ने घेराबंदी कर रहे मजदूरों को काम से रोक दिया. बाद में काफी संख्या में महिलाओं ने रास्ता देने की मांग को लेकर अस्पताल अधीक्षक अवधेश कश्यप का घेराव किया और हंगामा करने लगीं.

कोर्ट के निर्देश पर कार्रवाई
अधीक्षक ने कहा कि हाइकोर्ट के निर्देश पर अतिक्रमित भूमि को खाली करा घेराबंदी काम शुरू किया गया है.अधीक्षक ने मामले की जानकारी एसडीओ त्याग राजन एसएम को दी. मौके पर खाजेकलां थाना पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया. एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. अधिकारियों ने कहा कि अस्पताल को सुरक्षित करने के लिए फौजदारी कु एं के रास्ते को बंद करना आवश्यक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें