22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी की खबरें एक

पटना सिटी की खबरें एक एनएच व सेतु दूसरे दिन भी टूटी रफ्तार सुबह चार घंटे तक रेंगते रहे वाहन प्रतिनिधि, पटना सिटी गुरुवार की देर रात से गांधी सेतु व एनएच पर वाहनों का दवाब बढ़ने, बेतरतीब परिचालन, ओवरटेक की वजह से लगातार दूसरे दिन भी शुक्रवार की सुबह छह बजे से दस बजे […]

पटना सिटी की खबरें एक एनएच व सेतु दूसरे दिन भी टूटी रफ्तार सुबह चार घंटे तक रेंगते रहे वाहन प्रतिनिधि, पटना सिटी गुरुवार की देर रात से गांधी सेतु व एनएच पर वाहनों का दवाब बढ़ने, बेतरतीब परिचालन, ओवरटेक की वजह से लगातार दूसरे दिन भी शुक्रवार की सुबह छह बजे से दस बजे तक जाम की स्थिति बनी थी. हालात ऐसे थे कि देर रात तक गांधी सेतु पर जाम की समस्या कायम रहने की स्थिति में पुरानी बाइपास रोड में भी महात्मा गांधी नगर तक जाम पहुंच गया था. हालांकि, सुबह दस बजे तक पुलिसकर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए जाम की स्थिति को सामान्य किया. जाम की समस्या से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. सेतु पर दोनों लेन में जाम की स्थिति जीरो माइल बड़ी पहाड़ी तक बनी थी. इधर, राष्ट्रीय उच्च पथ पर भी पूरब में पटना-मसौढ़ी मोड़ से लेकर दीदारगंज सबलपुर तक व पश्चिम में नंदलाल छपरा तक जाम की स्थिति बनी थी. हालांकि, जाम से निबटनेे में पुलिस ने मुस्तैदी दिखायी. इस क्रम में यातायात थाना, अगमकुआं, आलमगंज व बाइपास थाना की पुलिस भी मुस्तैद रही, जिससे वाहनों का परिचालन पटरी पर आया.चौक से दो बाइक चोरीपटना सिटी. चौक थाना क्षेत्र से दो बाइक चोरी का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हुमाद गली मुहल्ले में रहनेवाले रणधीर कुमार की बाइक घर के बाहर से चोरी हो गयी, जबकि हाजीगंज मुहल्ले से भी बाइक चोरी हो गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. चिकित्सकों व कर्मियों में हुई प्रतियोगितापटना सिटी. अगमकुआं स्थित क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान के सहायक निदेशक डॉ अमरनाथ मिश्र की अध्यक्षता में चिकित्सकों व कर्मियों के बीच वाद-विवाद व निबंध प्रतियोगिता करायी गयी. संस्स्थान में 26 से अक्तूबर से सतर्कता जागरूकता सप्ताह चल रहा है. इसमें डॉ कृष्ण कुमार सिंह, डॉ आलोक कुमार श्रीवास्तव, डॉ मनोज पांडे व कैलाशनाथ समेत अन्य कर्मियों ने हिस्सा लिया. संयोजक डॉ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को समापन के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है. सर्राफा बाजार चांदी कच्ची : 36,600 (-600) सोना विठूर : 27,000 (-200)22 कैरेट : 26,850 (-200)खरीद : 26,750 (-200)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें