बाढ़ पुटुस हत्याकांड में पुलिस ने की चार्जशीट संवाददाता, पटना बाढ़ थाने के हॉस्पिटल चौक के पास से 17 जून को चार युवकों को अगवा करने व एक पुटुस (लहेरिया पोखर, बाढ़) की हत्या करने के मामले में दर्ज प्राथमिकी में पुलिस ने चार्जशीट दायर कर दी है. इस मामले में सात नामजद अभियुक्त बनाये गये थे. जिसमें से सभी की गिरफतारी हो गयी थी, लेकिन मास्टर माइंड प्रताप सिंह अभी भी फरार है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पटना व बाढ़ के कई इलाकों में छापेमारी कर विधायक अनंत सिंह के चार गुर्गें ऋषि कुमार (अछुआर, बाढ़), शिवम राज (हनुमान नगर, पटना), मनीष कुमार (लंगनपुर मजार के पास, बाढ़) व कन्हैया सिंह (बाटा के पीछे, बाढ़) को पकड़ लिया था. बाढ़ इलाके से मनीष कुमार व कन्हैया को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था , जबकि ऋषि कुमार व शिवम राज को पाटलिपुत्र के अल्पना मार्केट के पास से पकड़ा गया था. इसके बाद एक और अपराधी भूषण सिंह (नदावां, बाढ़) को भी पुलिस ने पकड़ने में सफलता पायी थी. इतना ही नहीं इस मामले में 24 जून को अनंत सिंह के पटना आवास पर छापेमारी की गयी थी और वहां से इंसास के छह खाली मैगजीन बरामद किये गये थे. 17 जून को दिनदहाड़े उठाया था और 18 जून की सुबह मिला था शव अनंत सिंह के गुर्गों ने 17 जून को चार युवक सोनू, प्रदीप, पुटुस व काजू पांडेय को दिनदहाड़े बाढ़ के हॉस्पिटल चौक से अगवा किया था. इस घटना के बाद काजू, प्रदीप व सोनू बरामद कर लिया गया था. लेकिन पुटुस नहीं मिला था. अगवा होने की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने हंगामा किया था और पुलिस की गाड़ी तक जला दी थी. इसके बाद पुलिस ने 18 जून को सुबह में पुटुस का शव नदावां के पूर्वी खंदा से बरामद कर लिया था. उसकी बेरहमी से हत्या की गयी थी.
बाढ़ पुटुस हत्याकांड में पुलिस ने की चार्जशीट
बाढ़ पुटुस हत्याकांड में पुलिस ने की चार्जशीट संवाददाता, पटना बाढ़ थाने के हॉस्पिटल चौक के पास से 17 जून को चार युवकों को अगवा करने व एक पुटुस (लहेरिया पोखर, बाढ़) की हत्या करने के मामले में दर्ज प्राथमिकी में पुलिस ने चार्जशीट दायर कर दी है. इस मामले में सात नामजद अभियुक्त बनाये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement