पटना साहिब स्टेशन उड़ाने की धमकी के मामले में सुरक्षा गार्ड व महिला गिरफ्तार- महिला के पति की हो रही तलाश, पुलिस कर रही छापेमारी, मोबाइल व सिम नहीं हुआ बरामद- प्रेम के त्रिकोणीय संबंध में एक-दूसरे को फंसाने के तहत रची गयी साजिश संवाददाता, पटना पटना साहिब जंकशन को 30 अक्तूबर को उड़ाने की धमकी देनेवाले मोबाइल नंबर के मालिक व सुरक्षा गार्ड विजय कुमार (बेतिया) और महिला पूनम देवी (फतुहा, कोल्हागंज) को रेल पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. ये दोनों दानापुर से लेकर पटना सिटी तक टीम को छकाते रहे. लेकिन, रेल एसपी पीएन मिश्रा के निर्देश पर पटना जंकशन थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार की टीम ने 24 घंटे के प्रयास के बाद दोनों को दीदारगंज इलाके में पकड़ लिया. सारी सफलता पुलिस को मोबाइल के लोकेशन व फोन के आइएमइआइ नंबर के माध्यम से मिली और मामले का खुलासा भी हुआ. इन दोनों से पूछताछ के बाद यह खुलासा हुआ है कि प्रेम के त्रिकोणीय संबंध के कारण एक-दूसरे को फंसाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया. हालांकि इसका सूत्रधार कौन है इस पर पुलिस अभी अनुसंधान कर रही है. इस घटना को अंजाम देनेवालों में महिला पूनम देवी का पति विनय पासवान भी शामिल है. उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने छापेमारी की. लेकिन, फरार होने में सफल रहा. महिला पूनम व सुरक्षा गार्ड विजय कुमार दोनों ही इस मामले में विनय पासवान को दोषी मान रहे है और पुलिस के समक्ष बताया कि उसने ही फंसाया है. पुलिस उसे भी फिलहाल आरोपित मान रही है. लेकिन, पुलिस के पास ऐसे साक्षय हाथ लगे है, जिससे यह साबित होता है कि विजय व पूनम देवी की भी संलिप्तता है. इस आधार पर पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया. विनय के पकड़े जाने के बाद ही पूरी कहानी की जानकारी मिल पायेगी. लिव इन रिलेशन में महिला रहती थी सुरक्षा गार्ड के साथ, पति से भी था संबंध महिला पूनम देवी एक साल से अपने पति विनय पासवान (औरंगाबाद) के बजाय सुरक्षा गार्ड विजय के साथ ही फतुहा में रहती थी. महिला के चार बच्चे है और एक बच्चा पूनम देवी के पास और तीन बच्चे विनय के पास रहते थे. महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति काफी मारपीट करता था और कमाता भी नहीं था, जिसके कारण वह उससे अलग हो गयी थी. उसका पति जबरन तीन बच्चों को लेकर चला गया था. जबकि अनुसंधान में यह बात आयी कि महिला का अपने पति से भी संबंध था और वह उसके साथ नौ अगस्त को गोमो में रहनेवाले एक रिश्तेदार के घर गयी थी. लेकिन, पूनम का कहना है कि जबरन उसे वहां ले जाया गया था. यह बात किसी को नहीं पच रही है क्योंकि दिनदहाड़े किसी महिला को गोमो तक अगवा कर ले जाना संभव नहीं है और वो भी दो ट्रेन बदल कर. जिसके कारण पुलिस उसका बयान झूठा मान रही है. महिला पूनम देवी व सुरक्षा गार्ड विजय कुमार की दोस्ती दीदारगंज में हुई थी. विजय कुमार वहीं एक गोदाम में सुरक्षा गार्ड था और पूनम देवी बिस्कुट कंपनी में काम करती थी. इस दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर फतुहा में किराये का मकान लेकर पति-पत्नी के रूप में रहने लगे. कैसे पुलिस को दोनों की संलिप्तता के मिले साक्षय जिस मोबाइल नंबर 8227091201 से रेल आइजी अमित कुमार के सरकारी मोबाइल नंबर पर एसएमएस भेज कर धमकी दी गयी थी, वह विजय कुमार ने अपना आधार कार्ड की छाया प्रति देकर पटना सिटी के मां पे फोन सेंटर से लिया था. पुलिस ने सिम मालिक के नाम का पता लगाया और पकड़ लिया. पूनम देवी ने पुलिस को बताया कि मोबाइल व सिम उसके पति विनय पासवान व अन्य ने मिल कर आठ अगस्त को छीन लिया था. नौ अगस्त को अपने पति के साथ गोमो भी गयी थी. पुलिस को यह बात ठनकी कि एक दिन पहले मारपीट होती है और अगले दिन महिला उसी पति के साथ गोमो में रहती है. पुलिस ने पूनम व विजय के पास से बरामद मोबाइल फोन का आइएमइआइ नंबर चेक किया. जिससे यह पता चल गया कि दस अगस्त को उस मोबाइल फोन में भी एक सिम लगाया गया था. इस मोबाइल फोन में 8227091201 नंबर का सिम लगाया गया था. पुलिस ने इसी से पकड़ लिया. क्योंकि अगर आठ अगस्त को महिला का मोबाइल व सिम छीन कर उसका पति ले गया और उसमे 8227091201 नंबर का ही सिम था, तो वह सिम फिर दस अगस्त को उन लोगों के पास बरामद मोबाइल में कैसे लग गया. इस बात के साक्ष्य पुलिस को मिल गये थे.महिला सुरक्षा गार्ड को रख रही थी धोखे में, किसने किसको फंसाया हो रहा अनुसंधान अभी तक के अनुसंधान के बाद यह स्पष्ट हुआ है कि महिला पूनम देवी गार्ड विजय कुमार को धोखे में रख रही थी. वह अपने पति विनय पासवान से एक साल से दूरी बनाने की बात कह रही थी, जबकि वह अंदर-ही-अंदर उससे मिली हुई थी. यह भी संभव है उसका पति विनय फतुहा में ही अलग कमरा लेकर रह रहा होगा और पूनम गार्ड विजय का केवल उपयोग कर रही थी. विनय व पूनम के बीच के संबंध का खुलासा अनुसंधान में हो चुका है. जिसके कारण पुलिस विनय को पकड़ने के लिए प्रयासरत है क्योंकि उससे पूछताछ के बाद ही यह जानकारी मिल सकती है कि कौन किसको फंसाने का प्रयास कर रहा था. विजय या पूनम ने मिल कर विनय पासवान को फंसाने की साजिश रची या फिर विनय ने विजय और पूनम को फंसाने की. इसके साथ ही यह भी हो सकता है कि पूनम ने विजय को फंसाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया हो?दोनों के खिलाफ जो सबुत मिले है, उससे यह स्पष्ट है कि इन दोनों की संलिप्तता है. हालांकि इस मामले में अभी महिला के पति की गिरफ्तारी नहीं हुई है और उसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. इन लोगों ने ही मोबाइल फोन व सिम का उपयोग करने के बाद उसे नष्ट कर दिया है.पीएन मिश्रा, रेल एसपी
BREAKING NEWS
पटना साहिब स्टेशन उड़ाने की धमकी के मामले में सुरक्षा गार्ड व महिला गिरफ्तार
पटना साहिब स्टेशन उड़ाने की धमकी के मामले में सुरक्षा गार्ड व महिला गिरफ्तार- महिला के पति की हो रही तलाश, पुलिस कर रही छापेमारी, मोबाइल व सिम नहीं हुआ बरामद- प्रेम के त्रिकोणीय संबंध में एक-दूसरे को फंसाने के तहत रची गयी साजिश संवाददाता, पटना पटना साहिब जंकशन को 30 अक्तूबर को उड़ाने की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement