एमएचआरडी की सिफारिश, स्टेट बोर्ड 31 मई से पहले जारी करें 12वीं का रिजल्ट – रिजल्ट में देरी से एकेडमिक सत्र में होती है देरी – आईआईटी सहित उच्च संस्थानों में सत्र में होती है देरीलाइफ रिपोर्टर पटना देश के सभी स्टेट बोर्ड 31 मई से पहले 12वीं का रिजल्ट जारी करेंगे. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) ने स्टेट बोर्डों से यह सिफारिश की है. एमएचआरडी के सूत्रों के मुताबिक स्टेट बोर्डों ने इस पर अपनी सहमति भी दे दी है. स्टेट बोर्डों के रिजल्ट में देरी के कारण आइआइटी, एनआइटी सहित देश के टॉप संस्थानों में दाखिले की प्रक्रिया में पिछले कई वर्षों से देरी होती रही है. इससे निपटने के लिए ही एमएचआरडी ने यह सिफारिश की है. जेइइ में हुई थी कई स्टेट बोर्डों के कारण देरी सत्र 2015 में जेइइ के जरिये आइआइटी, एनआइटी, ट्रीपलआइटी और जीएफटीआई संस्थानों में दाखिले के दौरान कई स्टेट बोर्डों के कारण देरी हुई. इस सत्र में कुछ स्टेट बोर्ड की तरफ से एक तो रिजल्ट देरी से जारी हुआ. उसके बाद रिजल्ट के आधार पर टॉप 20 पर्सेंटाइल की सूची भेजने में भी देरी की गई. दरअसल, जेइइ मेन में 12वीं के अंक भी जोड़े जाते हैं. इसके बाद ही एनआइटी संस्थानों में दाखिला मिलता है. इस देरी के कारण कई बार प्रवेश प्रक्रिया की तिथियों के कार्यक्रम बदलने पड़े थे. सही वक्त पर रिजल्ट तो समय पर होंगे क्लासेस इस सत्र में एनआइटी, ट्रीपलआइटी जैसे संस्थानों में कक्षाएं देरी से शुरू हुई थीं. देरी का कारण काउंसलिंग प्रक्रिया में लगातार देरी होना था. इस कारण एडमिशन और फिर क्लासेस देरी से शुरू हुए. ऐसे में एमएचआरडी की सिफारिश पर अगर बोर्ड समय पर रिजल्ट जारी कर देते हैं तो आइआइटी सहित सभी उच्च संस्थानों में क्लासेस अपने समय से शुरू हो सकेंगे.
BREAKING NEWS
एमएचआरडी की सिफारिश, स्टेट बोर्ड 31 मई से पहले जारी करें 12वीं का रिजल्ट
एमएचआरडी की सिफारिश, स्टेट बोर्ड 31 मई से पहले जारी करें 12वीं का रिजल्ट – रिजल्ट में देरी से एकेडमिक सत्र में होती है देरी – आईआईटी सहित उच्च संस्थानों में सत्र में होती है देरीलाइफ रिपोर्टर पटना देश के सभी स्टेट बोर्ड 31 मई से पहले 12वीं का रिजल्ट जारी करेंगे. केंद्रीय मानव संसाधन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement