किसिंग सींस ने रिश्तों को किया प्रभावित : सुशांत सिंह टीवी से आकर फिल्मों में पैर जमाने को संघर्ष कर रहे ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत और उनकी गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे के बीच तनाव और झगड़ों की खबरें अक्सर मीडिया में रही हैं. एकाध मौके पर अंकिता द्वारा सुशांत को थप्पड़ मारने की बात भी सामने आई, परंतु अब सुशांत ने एक टीवी कार्यक्रम में स्वीकार किया है कि उनके और अंकिता के बीच जो तनाव या झगड़े हुए हैं उनमें फिल्मी चुंबन बड़ा मुद्दा रहे हैं. आम तौर पर सुशांत अंकिता के साथ अपनी निजी जिंदगी पर बातें करने से बचते हैं, लेकिन एक शो में जब उनसे पूछा गया कि पर्दे पर विभिन्न नायिकाओं को उनके अंतरंग और रोमांटिक सीन करने पर उनकी गर्लफ्रेंड की क्या प्रतिक्रिया रहती है? इस पर सुशांत ने ईमानदारी से जवाब दिया कि फिल्मों में लिए गये चुंबनों ने निश्चित रूप से मेरे रिश्ते को प्रभावित किया है. ये चुंबन हमारे रिश्ते में विवाद का विषय रहे हैं.सुशांत ने बताया कि इन्हीं झगड़ों की वजह से पर्दे पर आप देखें तो हर आने वाली फिल्म में मेरे चुंबन सीन कम होते गये. सुशांत के अनुसार, मेरी पहली फिल्म में जहां ढेर सारे किसिंग सीन हैं, वहीं उसके बाद की फिल्म में वे कम हैं, जबकि आखिरी फिल्म तो आप मेरा एक ही चुंबन सीन पाएंगे. सुशांत ने कहा कि अब उन्होंने इस मामले से आगे बढ़ जाने का फैसला किया है यानी आने वाली फिल्मों में ऐसे सीन नहीं करेंगे.
BREAKING NEWS
किसिंग सींस ने रश्तिों को किया प्रभावित : सुशांत सिंह
किसिंग सींस ने रिश्तों को किया प्रभावित : सुशांत सिंह टीवी से आकर फिल्मों में पैर जमाने को संघर्ष कर रहे ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत और उनकी गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे के बीच तनाव और झगड़ों की खबरें अक्सर मीडिया में रही हैं. एकाध मौके पर अंकिता द्वारा सुशांत को थप्पड़ मारने की बात भी सामने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement