Advertisement
लोकायुक्त नियुक्ति प्रक्रिया की फाइल हाइकोर्ट तलब
पटना : पटना हाइकोर्ट ने गुरुवार को लोकायुक्त नियुक्ति प्रक्रिया पर सवाल उठानेवाली लोकहित याचिका की सुनवाई करते हुए फाइल तलब की है. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी व न्यायमूर्ति चक्रधारी शरण सिंह ने सरकार से पूरी संचिका उपलब्ध कराने को कहा है. सरकार व सेलेक्शन कमेटी ने रिटायर्ड जज श्याम किशोर शर्मा और […]
पटना : पटना हाइकोर्ट ने गुरुवार को लोकायुक्त नियुक्ति प्रक्रिया पर सवाल उठानेवाली लोकहित याचिका की सुनवाई करते हुए फाइल तलब की है. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी व न्यायमूर्ति चक्रधारी शरण सिंह ने सरकार से पूरी संचिका उपलब्ध कराने को कहा है. सरकार व सेलेक्शन कमेटी ने रिटायर्ड जज श्याम किशोर शर्मा और बीपीएससी पूर्व अध्यक्ष केसी साहा के नाम तय किये हैं. मिथिलेश कुमार सिंह ने अपनी याचिका में कहा कि इस मामले में सेलेक्शन कमेटी ने हाइकोर्ट की अवमानना की है. हाइकोर्ट ने तीन रिटायर्ड जजों मिहिर कुमार झा, जयनंदन सिंह व अखिलेश चंद्रा के नाम सुझाए थे.
याचिकाकर्ता के वकील दीनू कुमार का कहना था कि जब हाइकोर्ट की कमेटी ने इन जजों के नाम सुझाये थे, तो दूसरे का नाम किस आधार पर तय किये गये हैं. इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को भी जारी रहेगी. गौरतलब है कि सरकार ने लोकायुक्त के तीन पद स्वीकृत किये हैं. इनमें से एक जस्टिस सीएम प्रसाद पहले से लोकायुक्त के पद पर हैं. दो नये लोकायुक्तों में एक न्यायिक बैकग्राउंड से तथा एक प्रशासनिक बैकग्रांउड वाले रिटायर लोगों को नियुक्त करना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement