Advertisement
घर में सो रहे किसान की हत्या
फुलवारीशरीफ : अपराधियों ने अर्धनिर्मित मकान में सोये हुए किसान पर बांस के टुकड़े से हमला कर हत्या कर दी. घटना बुधवार की देर रात फुलवारीशरीफ थाना के नवादा गांव की है. नवादा गांव निवासी किसान राजकिशोर सिंह (55 वर्ष) रात का भोजन कर अपने अर्धनिर्मित मकान में मच्छरदानी लगा कर सो रहे थे. इस […]
फुलवारीशरीफ : अपराधियों ने अर्धनिर्मित मकान में सोये हुए किसान पर बांस के टुकड़े से हमला कर हत्या कर दी. घटना बुधवार की देर रात फुलवारीशरीफ थाना के नवादा गांव की है. नवादा गांव निवासी किसान राजकिशोर सिंह (55 वर्ष) रात का भोजन कर अपने अर्धनिर्मित मकान में मच्छरदानी लगा कर सो रहे थे.
इस दौरान अपराधियों ने बिना ग्रिल लगी हुई खिड़की से घुस आये और बांस के टुकड़े से किसान के सिर पर हमला कर दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक की पत्नी और बेटी मकान के दूसरे कमरे में सो रहे थे.
घटना की जानकारी पत्नी को उस हुई जब वह देर रात बाारिश के कारण छत पर गेहूं उठ़ाने गयी. कमरे से बाहर निकलने की कोशिश की, तो अपराधियों ने उसके कमरे को बाहर से बंद कर दिया. चिल्लाने के बाद आसपास के लोगों ने दरवाजा खोला, तो देखा कि दूसरे कमरे में किसी तरह की आवाज नहीं है और खून बिखरा हुआ है. किसान को आनन -फानन में अस्पताल ले जाया गया.
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक को दो बेटों में एक अन्नु कुमार राउलकेला में नौकरी करता है, तो दूसरा बेटा विनय कुमार कोचिंग चलाता है. मृतक की एकमात्र पुत्री प्रीति कुमारी है, जिसकी शादी सात दिसंबर को होनेवाली थी. इस हादसे के बाद घर में कोहराम मच गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच छानबीन करके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement