23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानापुर : दिन चढ़ा, पर नहीं बढ़ी रफ्तार

दानापुर : दिन चढ़ा, पर नहीं बढ़ी रफ्तार प्रतिनिधि, खगौल खगौल में सुबह से ही लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा था. सुबह सात बजे से पहले ही मतदाता बूथ पर पहुंचने लगे. सबसे पहले हम जब हम सवा सात बजे लखनी बिगहा के बूथ संख्या 205 पर पहुंचे. क्या महिला, क्या पुरुष, सब […]

दानापुर : दिन चढ़ा, पर नहीं बढ़ी रफ्तार प्रतिनिधि, खगौल खगौल में सुबह से ही लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा था. सुबह सात बजे से पहले ही मतदाता बूथ पर पहुंचने लगे. सबसे पहले हम जब हम सवा सात बजे लखनी बिगहा के बूथ संख्या 205 पर पहुंचे. क्या महिला, क्या पुरुष, सब लाइन में लगे हुए थे. भगवतीपुर में ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय के मतदान केंद्र 275 व 276 पर गया. वहां भी सुबह से लोग थे, लेकिन दिन चढ़ने के साथ वोटरों में जो रफ्तार होनी चाहिए, वह नहीं दिख रही थी.जगह-जगह दिखी लंबी कतार उधर हरिजन शेड के कोथवा (बूथ संख्या 210), राजकीय प्राथमिक मध्य विद्यालय के उसरी बूथ (संख्या 254), सैदपुर खगौल के बूथ (संख्या 255) और अनाथ आश्रम केंद गाड़ीखाना बूथ (संख्या 250) पर भी महिला व पुरुष मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई थी. प्रशासन भी दिखा सक्रियकोथवा के बूथ संख्या 209, 210 व 211 पर प्रशासन का विशेष नजर था. अर्धसैनिक बल के जवान बूथ की छत पर खड़े होकर विशेष नजर रखे हुऐ थे. खगौल के नौरत्नपुर बूथ संख्या 286 को चलंत बूथ बनाया गया था. खबर लिखे जाने तक सभी 44 केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा और कहीं से किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है.इस तरह गिरे वोटसुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गयी. सुबह 9 बजे तक मात्र 9 प्रतिशत ही वोट गिरे थे. सुबह 11 बजते-बजते मतदान का प्रतिशत 19 पर पहुंच गया. इसी तरह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक 32 प्रतिशत, इसके बाद अपराह्न तीन बजे तक करीब 44 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें