22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी की खबरें दो

पटना सिटी की खबरें दो प्रत्याशी व प्रमुख लोगों ने किया मतदान पटना सिटी. पटना साहिब विस में नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव ने बूथ संख्या 171 इन्फैंट जीजस स्कूल टेढ़ी घाट उत्तरी भाग में वोट किया. राजद प्रत्याशी संतोष मेहता ने बूथ संख्या 212 राजकीय उच्च विद्यालय मंगल तालाब पर, विधान पार्षद सत्येंद्र नारायण कुशवाहा […]

पटना सिटी की खबरें दो प्रत्याशी व प्रमुख लोगों ने किया मतदान पटना सिटी. पटना साहिब विस में नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव ने बूथ संख्या 171 इन्फैंट जीजस स्कूल टेढ़ी घाट उत्तरी भाग में वोट किया. राजद प्रत्याशी संतोष मेहता ने बूथ संख्या 212 राजकीय उच्च विद्यालय मंगल तालाब पर, विधान पार्षद सत्येंद्र नारायण कुशवाहा ने मध्य विद्यालय नखास में, प्रभारी महापौर रूप नारायण मेहता बूथ संख्या 154 बड़ी अखाड़ा महेशपुर में वोट दिया. बोले प्रत्याशी : नंदकिशोर यादव, भाजपा प्रत्याशी बिहार में विकास के लिए जनता बदलाव के मूड में है. चुनाव परिणाम से स्पष्ट हो जायेगा कि बिहार में दो तिहाई बहुमत से एनडीए की सरकार बन रही है. आज मतदान बहुत अच्छा रहा, लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.संतोष मेहता, राजद प्रत्याशी पटना साहिब की जनता 20 वर्षों की गुलामी की जंजीर से मुक्त होगी. जनता ने परिवर्तन के लिए मुझ पर भरोसा किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत से महागठबंधन की सरकार दो तिहाई बहुमत से बन रही है. अनय कुमार, माले प्रत्याशी शहरी गरीबों व किसानों के समर्थन से मालेे की जीत तय है. विकास के लिए यहां के लोग बदलाव चाहते हैं. ओम प्रकाश यादव, राष्ट्रीय सदाबहार पार्टी महागंठबंधन ठग लोगों का बंधन है और एनडीए जुमलेबाजों की सरकार. इन लोगों से जनता का विश्वास उठ गया है, अब वो विकास के लिए मतदान कर रहे हैं. उनकी पार्टी के बेहतर नतीजे आ रहे हैं. बोली वृद्धा : वोटवा दे देलिक हैइन्फैंट जीजस स्कूल, बूथ नंबर 171 अपने मताधिकार का प्रयोग करने आयीं 99 साल की वृद्धा फूल कुमारी देवी कहती हैं कि लोकतंत्र में सही प्रतिनिधि चुनेला वोटवा तो देवही क पड़तई बउआ. नागरिक होवे का फरज निभइली. वे अपने पोते के साथ स्कूटी पर बैठ वोट करने आयीं थीं. विकास को ले किया वोट इन्फैंट जीजस स्कूल, बूथ नंबर 170 पहली बार वोट देने के बाद दीपक केसरी की पुत्री वृद्धि शिर ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेकर अच्छा लगा. मैंने विकास के लिए मतदान किया है, ताकि पटना सिटी में उच्च शिक्षा की अच्छी व्यवस्था हो.किन्नरों ने भी किया मतदान पटना सिटी. लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने के लिए किन्नर भी पीछे नहीं रहीं. खड़ा कुआं मुहल्ले में रहने वाले किन्नरों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें