फतुहा बच्ची ने अधिकारी से पूछा हम वोट दे सकते है अंकल , फतुहा संवाददाता, पटना. अंकल हम वोट दे सकते है. बूथ पर तैनात अधिकारी ने कहा कि नहीं बेटा अभी तुम्हारी उम्र बहुत कम है. तुम घर जाओ. उसने बोली नहीं मेरी मां वोट देने आयी है और हमको वोट नहीं देने दिया जा रहा है. हमको भी वोट देने दीजिए ना. इतने में बच्ची की मां अंदर से वोट डाल कर बाहर आ गयी और उसने बच्ची को समझाते हुए बोली घर चलो पापा के साथ आकर वोट देना. लेकिन बच्ची बूथ से जाने को तैयार नहीं थी. यह घटना राजकीय प्राथमिक विद्यालय कृपाल टोला बूथ संख्या 217 की है. बहुत मुश्किल के बाद उसे बूथ से हटाया गया. इसके बाद जो लोग अपने बच्चे को लेकर बूथ तक पहुंच रहे थे उनको अधिकारी बूथ से काफी दूर पर ही रोक रहे थे. यह नजारा देख लाइन में खड़े लोग भी हैरान थे. बाबूजी वोट देकर आयेंगे, तब ही न हम वोट देने जायेंगे फोटो दरियापुर व मोजीपुर इलाके में हर घर के मुख्य द्वार पर महिलाएं व लड़कियां खड़ी थी. वह बस आने जाने वाले लोगों को देख रही थी, लेकिन कुछ बोल नहीं रही थी. तभी एक महिला ने उससे कही अरे तू गेट पर काहे खड़ी हो, जाओ अंदर. तब लड़की ने कही कि अरे चाची बाबूजी वोट देवे गये हैं और अभी तक लौटे नहीं है. जब तक नहीं आयेंगे हम और अम्मा कैसे वोट देने जायेंगे. तब चाची ने कहा कि तब तुम रूकना हम भी उधर से और लोगों को भेज रहे है. इतने में उसके बाबूजी आ गये. लड़की ने पिता से कहा जल्दी से अब आप घर में बैठक कर टीवी देखना शुरू कीजिए हम और मां वोट डाल कर आ रहे है. इसके बाद उस इलाके से एक बार 20 से अधिक महिलाओं का झुंड बूथ की तरफ बढ़ गया और उसके बाद घर के द्वार पर पुरुष बैठ कर चुनाव की चर्चा करने लगे.
BREAKING NEWS
फतुहा बच्ची ने अधिकारी से पूछा हम वोट दे सकते है अंकल , फतुहा
फतुहा बच्ची ने अधिकारी से पूछा हम वोट दे सकते है अंकल , फतुहा संवाददाता, पटना. अंकल हम वोट दे सकते है. बूथ पर तैनात अधिकारी ने कहा कि नहीं बेटा अभी तुम्हारी उम्र बहुत कम है. तुम घर जाओ. उसने बोली नहीं मेरी मां वोट देने आयी है और हमको वोट नहीं देने दिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement