27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सतीश तिवारी . पालीगंज की झलकियां

सतीश तिवारी . पालीगंज की झलकियां झलकियां एक : महाबलीपुर (पालीगंज) बूथ नंबर 125. इस बूथ पर कुल मतदाताओं की संख्या 895. डेढ़ बजे तक 454. भीड़ नहीं के बराबर थी. मतदाता सुस्त हो गये थे. इस मतदान केंद्र से कुछ ही दूरी पर भाजपा की टोपी और गमछी लगाये पांच-छह बच्चे आपस में खेलने […]

सतीश तिवारी . पालीगंज की झलकियां झलकियां एक : महाबलीपुर (पालीगंज) बूथ नंबर 125. इस बूथ पर कुल मतदाताओं की संख्या 895. डेढ़ बजे तक 454. भीड़ नहीं के बराबर थी. मतदाता सुस्त हो गये थे. इस मतदान केंद्र से कुछ ही दूरी पर भाजपा की टोपी और गमछी लगाये पांच-छह बच्चे आपस में खेलने में मशगूल थे. भले ही इन्होंने मतदान में हिस्सा नहीं लिया हो. लेकिन, ये लोग आम लोगों को वोट करने का पैगाम जरूर दे रहे थे. दूसराकुरकुरी बूथ संख्या 153. एक बजे तक सन्नाटा पसरा हुआ था. कोई भी मतदाता कतार में नहीं था. लेकिन, बूथ पर जाने पर मालूम पड़ा कि 1476 में 685 लोगों ने अपना मतदान कर दिया है. मतदान केंद्र से थोड़ी दूरी पर लोगों का हुजूम हार-जीत का आकलन और चुनावी दावे-प्रतिदावे प्रस्तुत करने में व्यस्त थे. तीसरा चितरबिगहा उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय. 70 वर्षीय चौरासो देवी को इवीएम मशीन में अपने प्रत्याशी की पहचान करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी, परंतु वह अपने मनपसंद प्रत्याशी को वोट देने के लिए अड़ी थी. वो बार-बार मतदानकर्मियों को बताने को कह रही थी कि मेरे पसंद का प्रत्याशी कितने नंबर पर है. मेरी अंगुली उस बटन पर रखवा दीजिएं. बाद में उसने पोते को बुला कर उसकी मदद से वोट दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें