कोई डंडे, तो कोई कंधों के सहारे आया वोट देनेसंवाददाता, पटनातीसरे चरण के चुनाव में वोट डालने को लेकर मसौढ़ी क्षेत्र के लोगों में गजब का उत्साह दिखने को मिला. बुजुर्ग हो या जवान, महिला हो या पुरूष सभी में अपने मत का प्रयोग करने की होड़ मची हुई थी. बिना किसी बात की परवाह किये लोग वोट की चोट करने अपने घरों से निकल रहे थे. गांव व क्षेत्र के विकास का सपना संजोये व्यस्क से लेकर बुुजुर्ग तक हर इनसान वोट डालने को बेताब दिखायी पड़ा. बुधवार को तेज धूप होने के बाद लोगों में उत्साह की कमी नहीं दिखायी दी. सबसे खास इनमें वे लोग थे जो शारीरिक रूप से बुजुर्ग व कमजोर थे. भगवानगंज गांव के निवासी चुन्नी साह की उम्र 97 साल है. जब वोट पड़ रहे थे, तो भी वोट डालने फौरन अपने पोते चंदन कुमार के साथ चले आये. पूछने पर उन्होंने बताया कि हर व्यक्ति का वोट देने का अधिकार है. हर किसी को अपने इस अधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए. वहीं रेड़ बिगहा गांव में एक अलग ही नजारा देखने को मिला. वैसे तो यहां 80 व 90 के बीच कई बुजुर्ग हैं, लेकिन आज भी 100 से 105 साल तक के बुजुर्ग इस गांव में निवास कर रहे हैं. 102 साल की रामवती देवी अपने गांव के बूथ पर वोट डालने गयी, तो रामवती पोेते दुलार बाबू के साथ पहुंची. पोेते ने अपनी दादी को कंधे पर उठाया और मतदान बूथ तक गये, जहां उन्होंने अपने मतों का प्रयोग किया.
कोई डंडे, तो कोई कंधों के सहारे आया वोट देने
कोई डंडे, तो कोई कंधों के सहारे आया वोट देनेसंवाददाता, पटनातीसरे चरण के चुनाव में वोट डालने को लेकर मसौढ़ी क्षेत्र के लोगों में गजब का उत्साह दिखने को मिला. बुजुर्ग हो या जवान, महिला हो या पुरूष सभी में अपने मत का प्रयोग करने की होड़ मची हुई थी. बिना किसी बात की परवाह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement