तीन नि:शक्त भाई-बहनों ने भी किया मतदानइन तीनों से सर से उठ गया है पिता का सायासंवाददाता, पटनाप्राथमिक शिक्षण प्रिक्षण संस्थान के पोलिंग बूथ नंबर 66 पर विकलांगों का उत्साह देखते बन रहा था. गांव के अस्पाताल रोड की रहनेवाली दीपिका कुमारी अपनी बहन रीना कुमारी व भाई मनोज कुमार के साथ जब वोटर आइडी कार्ड लेकर वोट डालने आयीं, तो वहां पर सभी वोटरों की आंखें नम हो गयीं. दरअसल जहां दीपिका अपने पैर से विकलांग हैं, वहीं रीना मानसिक रोग से ग्रसित हैं. जबकि मनोज को आंखों से कम दिखायी देता है. तीनों भाई-बहनों ने अपने पोलिंग बूथ पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बातचीत में रीना ने बताया कि वह डीएन काॅलेज में बीए फाइनल की पढ़ाई करती हैं. पिता के देहांत को कई साल हो चुके हैं. मां व भाई सिलाई कर दीपिका की पढ़ाई पूरी करा रहे हैं. उनको यही उम्मीद है कि शायद दीपिका पढ़ ले और अच्छी नौकरी पा ले. दीपिका ने बताया कि हो सकता है कि उसके वोट से किसी अच्छे जन प्रतिनिधि का चुनाव हो जाये, जो अपने आप तो कुछ नहीं कर सकते हैं, लेकिन दूसरे को विकास कराने के लिए प्रेरित कर सकते हैं. दीपिका बताती हैं कि नि:शक्तों के लिए सरकार ने काफी योजनायें बनायी हैं, लेकिन यहां एक भी योजना धरातल पर नहीं उतरती है. शायद हम लोगों के वोट से इस बार कोई नया चेहरा आये और हमारी तकदीर बदल दे. परिवार का बोझ उठाने का दम रखनेवाली दीपिका घर बैठे ट्यूशन भी पढ़ाती हैं. खास बात तो यह है कि वह अपनी मानसिक बीमारी से ग्रसित बहन को ट्राइ साइकिल पर बैठा कर मतदान करने आयी थीं.
BREAKING NEWS
तीन नि:शक्त भाई-बहनों ने भी किया मतदान
तीन नि:शक्त भाई-बहनों ने भी किया मतदानइन तीनों से सर से उठ गया है पिता का सायासंवाददाता, पटनाप्राथमिक शिक्षण प्रिक्षण संस्थान के पोलिंग बूथ नंबर 66 पर विकलांगों का उत्साह देखते बन रहा था. गांव के अस्पाताल रोड की रहनेवाली दीपिका कुमारी अपनी बहन रीना कुमारी व भाई मनोज कुमार के साथ जब वोटर आइडी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement