28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधेपुरा, मुरलीगंज और बहादुरा नहर का क्रॉस ड्रेन हुआ ध्वस्त

मधेपुरा, मुरलीगंज और बहादुरा नहर का क्रॉस ड्रेन हुआ ध्वस्त मधेपुरा -पूर्णिया के 37 गांवों के किसान छह माह से झेल रहे हैं सिंचाई का गंभीर संकटछह माह पहले दबंगों ने कर दिया था नहर के क्रॉस ड्रेन को कर दिया था ध्वस्त जल संसाधन विभाग पुलिस प्रोटेक्शन में करायेगा क्रॉस ड्रेन का निर्माण कार्य […]

मधेपुरा, मुरलीगंज और बहादुरा नहर का क्रॉस ड्रेन हुआ ध्वस्त मधेपुरा -पूर्णिया के 37 गांवों के किसान छह माह से झेल रहे हैं सिंचाई का गंभीर संकटछह माह पहले दबंगों ने कर दिया था नहर के क्रॉस ड्रेन को कर दिया था ध्वस्त जल संसाधन विभाग पुलिस प्रोटेक्शन में करायेगा क्रॉस ड्रेन का निर्माण कार्य संवाददाता, पटना मधेपुरा -पूर्णिया में मुरलीगंज और बहादुरा नहर से किसानों को सिंचाई के लिये पिछले छह महीने से भी अधिक समय से पानी को तरसना पड़ रहा है. सिंचाई के लिये पानी न मिलने के कारण किसानों को प्राइवेट पंपों से सिंचाई कराना पड़ रहा है. प्राइवेट पंपों से सिंचाई कराने में जो किसान सक्षम नहीं हैं, उन्होंने अपने खेत बटाईदारों को दे दिये हैं. मधेपुरा और पूर्णिया के किसानों को सिंचाई का यह संकट चंद दबंगों के कारण झेलना पड़ रहा है. हुआ यह है कि मधेपुरा-मुरलीगंज और बहादुरा के बीच बने नहर के क्रॉस ड्रेन को छह माह पूर्व कुछ दबंगों ने ध्वस्त कर दिया था. क्रॉस ड्रेन ध्वस्त होने के कारण मधेपुरा-मुरलीगंज और बहादुरा नहर का पानी यूं ही बरबाद हो रहा है. मधेपुरा-मुरलीगंज और बहादुरा नहर से पूर्णिया और मधेपुरा के 22 हजार हेक्टेयर में सिंचाई होती है. दबंगों के आतंक के कारण क्रॉस ड्रेन का पुर्न निर्माण कराने को कोई ठेकेदार तैयार नहीं हो रहा. जल संसाधन विभाग ने मधेपुरा-मुरलीगंज और बहादुरा नहर के क्रॉस ड्रेन का निर्माण कराने को दोबारा टेंडर किया है. जल संसाधन विभाग ने इस बार पुलिस प्रोटेक्शन में टेंडर फाइनल कराने और क्रॉस ड्रेन का निर्माण कार्य कराने का निर्णय लिया है. मधेपुरा-मुरलीगंज और बहादुरा नहर के क्रॉस ड्रेन का निर्माण हो जाने से पूर्णिया और मधेपुरा के कम-से-कम 37 गांवों के किसानों को सिंचाई संकट से मुक्ति मिलेगी. (नोट : खबर दोबारा पढ़ी गयी है)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें