कागज पर फॉगिंग, जमीन पर मच्छरफ्लैगपटना नगर निगम. छोटी से लेकर बड़ी मशीन तक की अंचलों में कमी- नगर आयुक्त के निर्देश का भी नहीं हो रहा पालन – डेंगू ग्रस्त इलाकों में भी अब नहीं हो रहा छिड़काोवसंवाददाता, पटना मॉनसून खत्म होने के बाद भी फॉगिंग नहीं की गयी. ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव नहीं किये जाने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ा और दिन-प्रतिदिन डेंगू मरीजों की संख्या भी बढ़ती गयी. डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ने पर विभाग सजग तो हुआ, लेकिन केवल डेंगू प्रभावित इलाकों में रोटेशन पर दवा का छिड़काव किया गया. हालांकि अब रोटेशन पर भी फॉगिंग नहीं हो रही है, जिससे मुहल्लों में मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है. इसको लेकर नगर आयुक्त जय सिंह ने दस दिन पहले वार्ड स्तर पर फॉगिंग करने का सख्त निर्देश दिया था, लेकिन यह निर्देश भी अब तक सिर्फ कागज पर ही है.मशीन ही नहीं, तो कैसे हो छिड़काव नगर आयुक्त जय सिंह में बिना संसाधन की स्थिति देखे ही अंचल कार्यपालक पदाधिकारियों को फरमान जारी कर दे रहे हैं. इसी का परिणाम है कि नगर आयुक्त के आदेश का पालन नहीं हो रहा है. नगर आयुक्त ने कहा था कि छोटी फॉगिंग मशीन से वार्डों स्तर पर रोजाना मच्छर मारने की दवा का छिड़काव सुनिश्चित कराये. इसके साथ ही बड़ी फॉगिंग मशीन से मुख्य व प्रधान सड़कों पर छिड़काव करना है. लेकिन, चारों अंचलों में एक भी छोटी मशीन कार्यरत नहीं है और खराब मशीन को अब तक दुरूस्त नहीं किया गया है. नहीं मिल रहे मशीन के पार्ट्सनगर निगम के चारों अंचलों में पिछले एक वर्ष से 59 छोटी फॉगिंग मशीनें खराब पड़ी हैं, जिनको अब तक दुरूस्त नहीं किया गया है. नगर आयुक्त ने नियमित फॉगिंग करने का आदेश दिया, तो खराब मशीन को दुरूस्त करने की प्रक्रिया शुरू की गयी. लेकिन समस्या यह है कि मशीन के खराब पार्ट्स सूबे में नहीं मिल रहे हैं. इन पार्ट्स को पुणे और कोलकाता से मंगवाना पड़ेगा. स्थिति यह है कि नूतन राजधानी अंचल में दो और बांकीपुर में एक बड़ी मशीन से खानापूर्ति के लिए फाॅगिंग करायी जा रही है. इस संबंध में नूतन राजधानी अंचल के सिटी मैनेजर अरविंद कुमार ने बताया कि छोटी मशीन के पार्ट्स दूसरे राज्यों से मंगवाना है. इसको लेकर आवश्यक पार्ट्स की सूची तैयार की जा रही है. जल्द ही पार्ट्स मंगवा लिये जायेंगे. इसके बाद खराब छोटी मशीनों को दुरूस्त कर नियमित फॉगिंग शुरू की जायेगी.
BREAKING NEWS
कागज पर फॉगिंग, जमीन पर मच्छर
कागज पर फॉगिंग, जमीन पर मच्छरफ्लैगपटना नगर निगम. छोटी से लेकर बड़ी मशीन तक की अंचलों में कमी- नगर आयुक्त के निर्देश का भी नहीं हो रहा पालन – डेंगू ग्रस्त इलाकों में भी अब नहीं हो रहा छिड़काोवसंवाददाता, पटना मॉनसून खत्म होने के बाद भी फॉगिंग नहीं की गयी. ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement