कॉफी विद् डॉक्टर में शुक्रवार को न्यूरो सर्जन से पूछें सवालसभी एडिशन में लगाना हैसंवाददाता, पटनान्यूरो संबंधित किसी भी शिकायत का उपचार आसानी से जान सकेंगे. पाठकों की सुविधा के लिए प्रभात खबर ने शुक्रवार (30 अक्तूबर) को कॉफी विद् डॉक्टर की शृंखला में टेली काउंसेलिंग का आयोजन किया है. यह टेली काउंसेलिंग दोपहर दो से चार बजे तक होगी. इसमें पारस एचएमआरआइ के न्यूरो सर्जरी कंसलटेंट डॉ मुकुंद प्रसाद मौजूद रहेंगे, जो पाठकों के सवालों का जवाब देंगे. यह सवाल प्रभात खबर के नंबर 0612-3058377 पर कॉल कर अपने सवाल पूछेंगे. गौरतलब है कि प्रभात खबर व पारस एचएमआरआइ संयुक्त अभियान के तहत कॉफी विद् डॉक्टर शृंखला चला रहा है. इस शृंखला के तहत 09 अक्तूबर को पारस अस्पताल में डॉक्टर व मरीजों ने आमने-सामने बैठ कर इस पर चर्चा की. इसी कड़ी में शुक्रवार को टेली काउंसेलिंग करायी जायेगी.टेली काउंसेलिंग : डॉक्टर : डॉ मुकुंद प्रसाद, कंसलटेंट, न्यूरो सर्जरी, पारस एचएमआरआइदिनांक : 30 अक्तूबर समय : दोपहर दो से चार बजेनंबर : 0612-3058377डॉ मुकुंद का परिचय : डॉ मुकुंद को न्यूरो सर्जरी में 14 वर्षों का अनुभव है. जटिल ब्रेन ट्यूमर और वैस्कुलर सर्जरी में उनकी विशेषज्ञता है. पारस अस्पताल से पहले वे एमसीटीआइएमएसटी, त्रिवेंद्रम में एसोसिएट प्रोफेसर रहे. एमएमआरआइ हॉस्पीटल कोलकाता में वे कंसलटेंट न्यूरो सर्जर रहे. नोट : दोबारा पढ़ी गयी.\\\\B
BREAKING NEWS
कॉफी वद्ि डॉक्टर में शुक्रवार को न्यूरो सर्जन से पूछें सवाल
कॉफी विद् डॉक्टर में शुक्रवार को न्यूरो सर्जन से पूछें सवालसभी एडिशन में लगाना हैसंवाददाता, पटनान्यूरो संबंधित किसी भी शिकायत का उपचार आसानी से जान सकेंगे. पाठकों की सुविधा के लिए प्रभात खबर ने शुक्रवार (30 अक्तूबर) को कॉफी विद् डॉक्टर की शृंखला में टेली काउंसेलिंग का आयोजन किया है. यह टेली काउंसेलिंग दोपहर दो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement