15 सौ अवैध मतदाता फोटो पहचान पत्र की कॉपी के साथ बोलेरो जब्त बीजेपी प्रत्याशी ज्ञानू पर केस बाढ़. सोमवार की देर रात वाहन जांच के दौरान पुलिस ने बेलछी थाने के एकड़ंगा पुल के पास बोलेरो से दिल्ली का छपे हुये चुनावी परचे के साथ 15 सौ मतदाताओं के पहचान पत्र की कॉपी बरामद की. इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए थाने में बाढ़ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है. चुनाव प्रचार की समय सीमा समाप्त होने के बाद गुप्त रूप से सामग्री वितरण करने की योजना को अंजाम दिया जा रहा था. इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि वाहन जांच के दौरान एकड़ंगा पुल के पास संदिग्ध हालत में बोलेरो से बरामद हुआ. बोलेरो चालक से भी पूछताछ की जा रही है. परचा पर भाजपा के शीर्ष नेताओं की तसवीर लगी है. इस परचे के साथ बाढ़ विधानसभा क्षेत्र के बड़े पैमाने पर मतदाता फोटो पहचानपत्र की भी कॉपी संलग्न है. इन सामग्री को संभवत: क्षेत्र में वितरण करने के लिए भेजा जा रहा था. इस संबंध में बेलछी के प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद प्रकाश के बयान पर केस संख्या 46/15 थाने में दर्ज किया गया है, जिसमें परचा पर भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू के फोटो छपे होने के कारण उन्हें आरोपित बनाते हुए नामजद किया गया है. ज्ञात हो कि तीन दिन पूर्व भी बेलछी के बराह गांव में करीब चार दर्जन मतदान केंद्रों की मतदाता सूची बरामद की गयी थी. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. इस संबंध में भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू के मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाइल का स्विच ऑफ था.
BREAKING NEWS
15 सौ अवैध मतदाता फोटो पहचान पत्र की कॉपी के साथ बोलेरो जब्त
15 सौ अवैध मतदाता फोटो पहचान पत्र की कॉपी के साथ बोलेरो जब्त बीजेपी प्रत्याशी ज्ञानू पर केस बाढ़. सोमवार की देर रात वाहन जांच के दौरान पुलिस ने बेलछी थाने के एकड़ंगा पुल के पास बोलेरो से दिल्ली का छपे हुये चुनावी परचे के साथ 15 सौ मतदाताओं के पहचान पत्र की कॉपी बरामद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement