पीयू में रिवाइज्ड सिलेबस को मिला एप्रुवल – इसी सत्र से होगा लागू – ग्रेडिंग व क्रेडिट सिस्टम अगले सत्र से होगा लागू – मानविकी संकाय और कुछ विषयों का नहीं हो सका संशोधन – वोकेशनल कोर्स की पूरी राशि अब सीधे विवि के खाते में जमा होगी – सौ प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होगी, विभागाध्यक्ष की अनुमति पर 25 प्रतिशत की मिलेगी छूटसंवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय में यूजी व पीजी के रिवाइज्ड सिलेबस को एप्रुवल मिल गया है. सिर्फ मानविकी संकाय का सिलेबस एप्रुव्ड नहीं हो सका है. पीयू के एकेडमिक काउंसिल की बैठक में सिलेबस को स्वीकृति मिल गई. इसके अतिरिक्त बैठक में पीजी में ग्रेडिंग व क्रेडिट सिस्टम पर भी चर्चा हुई. इस संबंध में यह निर्णय हुआ कि यह अगले सत्र से ही लागू हो सकेगा और उसके लिए एक बार पुन: सिलेबस को रिवाइज्ड किया जायेगा. फिलहाल इस सत्र में रिवाइज्ड सिलेवस को लागू कर दिया गया है और जिस-जिस संकाय में बदलाव हुए हैं वहां रिवाइज्ड सिलेबस इसी सत्र से पढ़ाया जायेगा. एकेडमिक काउंसिल की बैठक में मानविकी संकाय में नये सिलेबस के लिए सदस्यों का मत था कि इस सत्र से इसे लागू कर पाना संभव नहीं है. जो सिलेवस रिवाइज्ड किया गया है उनमें भी आंशिक बदलाव ही किये गये हैं. इसके अतिरिक्त सौ प्रतिशत उपस्थिति को लेकर भी एजेंडा को एप्रुव्ड किया गया है. हालांकि जरूरी अवसरों पर हेड की मर्जी से 25 प्रतिशत तक की छूट दी जा सकेगी. अब सीधे तौर पर 75 प्रतिशत अटेंडेंस पर सेंटअप नहीं हो सकेगा. इसके साथ ही अटेंडेंस सिर्फ क्सास से ही नहीं जोड़ा जायेगा बल्कि सेमिनार, स्पेशल लेक्चर, टूटोरियल, प्रैक्टिकल आदि को समावेश करके जोड़ा जायेगा. इसके अतिरिक्त वोकेशनल कोर्स में भी नये प्रावधानों को लागू किया गया है. इसके अंतर्गत अब कोर्स फीस सीधे विवि के खाते में जमा होगी और काॅलेज का 80 प्रतिशत शेयर उन्हें बाद में वापस किया जायेगा. इसके पीछे का कारण यह है कि कॉलेजों के द्वारा समय पर विवि का 20 प्रतिशत राशि नहीं दी जाती थी. हालांकि कुछ कॉलेज इसका भी विरोध कर रहे हैं क्योंकि इससे विवि को शेयर देने में जो देरी हो रही है उससे इंटरेस्ट का नुकसान कॉलेजों को हो रहा है. वहीं विवि को इसका फायदा होगा.
BREAKING NEWS
पीयू में रिवाइज्ड सिलेबस को मिला एप्रुवल
पीयू में रिवाइज्ड सिलेबस को मिला एप्रुवल – इसी सत्र से होगा लागू – ग्रेडिंग व क्रेडिट सिस्टम अगले सत्र से होगा लागू – मानविकी संकाय और कुछ विषयों का नहीं हो सका संशोधन – वोकेशनल कोर्स की पूरी राशि अब सीधे विवि के खाते में जमा होगी – सौ प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होगी, विभागाध्यक्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement