पटना : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि अब से आठ नवंबर को बड़े और छोटे भाइयों की राजनीतिक दुकान में ताले लटक जायेंगे, क्योंकि बड़े और छोटे भाई का जनता पर से विश्वास उठ गया है.
इसलिए वे तंत्र साधना में लीन हो गये हैं. राजनीति अब बड़े और छोटे भाई के वश की चीज नहीं. इसलिए दोनों ने तंत्र साधना का मार्ग चुना है. बेहतर होगा वे किसी श्मशान घाट को चुन लें, क्योंकि उनकी राजनीति की अंतिम यात्रा का समापन भी वहीं होगा.