19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएन कॉलेज के हॉस्टल सुपरिटेंडेंट को जान से मारने की धमकी

बीएन कॉलेज के हॉस्टल सुपरिटेंडेंट को जान से मारने की धमकी – हॉस्टल आवंटन को लेकर डाक से पत्र लिख कर किसी ने धमकाया है संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय के बीएन कॉलेज के हॉस्टल सुपरिटेंडेंट प्रो डीएन सिन्हा को किसी ने पत्र लिख कर जान से मारने की धमकी दी गयी है. पत्र में उन […]

बीएन कॉलेज के हॉस्टल सुपरिटेंडेंट को जान से मारने की धमकी – हॉस्टल आवंटन को लेकर डाक से पत्र लिख कर किसी ने धमकाया है संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय के बीएन कॉलेज के हॉस्टल सुपरिटेंडेंट प्रो डीएन सिन्हा को किसी ने पत्र लिख कर जान से मारने की धमकी दी गयी है. पत्र में उन पर जाति विशेष का विरोधी होने का आरोप लगाया गया है. कहा गया कि है कि एक सप्ताह के भीतर अगर छात्रों को हॉस्टल में प्रवेश नहीं कराया गया, तो उनको और परिवार को जान से मार दिया जायेगा. यही नहीं लिखनेवाले ने यह भी लिखा है कि यदि प्रार्चाय ने आवेदन को रोका, तो उसको हटाने तक पुन: आंदोलन किया जायेगा.एक अक्तूबर को ही लिखा गया है पत्रयह पत्र एक अक्तूबर को ही लिखा गया है, लेकिन कॉलेज को पत्र सोमवार को डाक के माध्यम से प्राप्त हुआ. स्वामी सहजानंद सरस्वती चेतना मंच के सचिव मनोज सिंह के नाम से यह धमकी भरा पत्र भेजा गया है. हालांकि इस संबंध में प्राचार्य प्रो राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि यह किसी शरारती तत्व का किया हुआ कार्य है, जिसने गलत नाम और पते के साथ पत्र भेजा है. यह जानबूझ कर दहशत फैलाने के लिए किया जा रहा है. उक्त बात की जानकारी विवि के कुलपति प्रो वाइसी सिम्हाद्री को दे दी गयी है. साथ ही थाने में भी इस संबंध में शिकायत की गयी है और उचित कार्रवाई के लिए कहा गया है. साथ ही पुलिस गश्त बढ़ाने की भी मांग की गयी है. प्रो डीएन सिन्हा ने कहा कि यह किसी जोकर का काम है, जो दहशत फैलाना चाहता है. चुनाव बाद बाकी का होगा हॉस्टल एलॉटमेंट प्रो डीएन सिन्हा ने कहा कि हॉस्टल का एलॉटमेंट किया जा चुका है. अब तक सैदपुर में 66 में 55 छात्रों का एलाॅटमेंट हो चुका है. वहीं बीएन कॉलेज मेन हॉस्टल में भी 300 में से 100 छात्रों का एलॉटमेंट हो चुका है. कुछ जो आवेदन मिले हैं, उन पर एलॉटमेंट जारी है. कर्मचारी जैसे ही चुनाव ड्यूटी से आयेंगे, वैसे ही एलाॅटमेंट कर दिया जायेगा. चुनाव बाद छात्रों के लिए हॉस्टल भी खोल दिये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें