चुनाव: कल तीन बजे के बाद वैकल्पिक मार्ग चुनें, इधर से निकले तो फंसेंगे- 28 अक्तूबर को चुनाव के बाद एएन कॉलेज में जमा होगी इवीएम- कुछ रोड पर यातायात ठप रहेंगे, दिये गये वैकल्पिक मार्ग संवाददाता, पटना तीसरे चरण के मतदान के बाद बुधवार को इवीएम को एएन कॉलेज में जमा किया जायेगा. सुरक्षा दृष्टिकोण से यहां पुलिस की पेट्रोलिंग सुबह से शुरू की जायेगी. दिन में तीन बजे के बाद इस इलाके में कुछ रूट पर यातायात बंद कर दिये जायेंगे. वहीं स्थानीय लोगों को अाने-जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग दिये गये हैं.शाम को रूट चार्ट देख कर ही घर से निकलें – बाेरिंग रोड चौराहे से आगे पश्चिम की ओर तपस्या कॉम्प्लेक्स के बाद यातायात बंद रहेगी – पानी टंकी मोड़ से पूरब जानेवाली सभी गाड़ियां पानी टंकी से अल्पना मार्केट, पाटलिपुत्रा से नेहरू नगर या कुर्जी मोड़ होते हुए अशोक राजपथ, राजापुर पुल से बुद्ध मार्ग या, बोरिंग कैनाल रोड होते हुए पूरब की आेर जा सकती हैं – विवेकानंद पथ, कृष्णा अपार्टमेंट, जमुना अपार्टमेंट, हजारी साव लेन, शिवपुरी मोड़ से बोरिंग रोड पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. इस कॉलोनी के लोग वैकल्पिक मार्ग चुन सकते हैं. – सभी तीन पहिया व व्यावसायिक वाहन पाटलिपुत्रा गोलंबर से पूरब अशोक राजपथ होते हुए जायेंगे. स्टेशन से अानेवाले ऑटो बोरिंग रोड चौराहा से पश्चिम की आेर नहीं जायेंगे.
BREAKING NEWS
चुनाव: कल तीन बजे के बाद वैकल्पिक मार्ग चुनें, इधर से निकले तो फंसेंगे
चुनाव: कल तीन बजे के बाद वैकल्पिक मार्ग चुनें, इधर से निकले तो फंसेंगे- 28 अक्तूबर को चुनाव के बाद एएन कॉलेज में जमा होगी इवीएम- कुछ रोड पर यातायात ठप रहेंगे, दिये गये वैकल्पिक मार्ग संवाददाता, पटना तीसरे चरण के मतदान के बाद बुधवार को इवीएम को एएन कॉलेज में जमा किया जायेगा. सुरक्षा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement