चुनाव : कुम्हरार के हर बूथ पर तीन व दीघा में लगेंगे दो इवीएम – उम्मीदवारों की संख्या 34 होने के कारण बढ़ी इवीएम की संख्या – दीघा विस में 31 उम्मीदवारों के कारण दो इवीएम संवाददाता, पटना इस विधानसभा चुनाव में कुम्हरार विधानसभा के मतदाताओं के सामने वोट देने के लिए तीन इवीएम होंगे. नामांकन करनेवाले उम्मीदवारों की संख्या 34 होने के कारण कुल तीन इवीएम इस्तेमाल किये जायेंगे. इसके अलावा छह विधानसभा ऐसे हैं, जहां दो इवीएम इस्तेमाल में आयेंगे और सात विधानसभाओं में हर बूथ पर एक इवीएम का इस्तेमाल होगा. जिन विधानसभाओं में दो इवीएम इस्तेमाल किये जायेंगे, उनमें दीघा, बिक्रम, मसौढ़ी, फुलवारी, पटना साहिब और बांकीपुर शामिल हैं. वहीं मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, फतुहा, दानापुर, मनेर व पालीगंज में हर बूथों पर एक-एक इवीएम इस्तेमाल होंगे.17 उम्मीदवारों पर इस्तेमाल होता है दो इवीएम 15 उम्मीदवार और 1 नोटा मिला कर एक इवीएम में कुल 16 के लिए जगह होती है. कुम्हरार विस में 34 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. इसी वजह से कुम्हरार में तीन इवीएम का इस्तेमाल होगा. कुम्हरार के बाद दीघा विधानसभा में 31 उम्मीदवार हैं. एक नोटा मिला कर कुल 32 संख्या होगी, जो दो इवीएम में आ जायेगा. उम्मीदवारों की बढ़ी संख्या के कारण पटना जिले में जरूरी इवीएम की संख्या भी बढ़ गयी है. अब पटना जिले को इवीएम के लिए दूसरे जिलों से सेवा लेनी पड़ी है. जिले में 5250 सेंट्रल यूनिट और 8650 ब्रांच यूनिट इवीएम की जरूरत पड़ी, जिसे दूसरे जिलों से मंगाया गया है.
BREAKING NEWS
चुनाव : कुम्हरार के हर बूथ पर तीन व दीघा में लगेंगे दो इवीएम
चुनाव : कुम्हरार के हर बूथ पर तीन व दीघा में लगेंगे दो इवीएम – उम्मीदवारों की संख्या 34 होने के कारण बढ़ी इवीएम की संख्या – दीघा विस में 31 उम्मीदवारों के कारण दो इवीएम संवाददाता, पटना इस विधानसभा चुनाव में कुम्हरार विधानसभा के मतदाताओं के सामने वोट देने के लिए तीन इवीएम होंगे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement