28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू-नीतीश अहंकारी, जंगलराज चाहिए या मंगलराज : रघुवर दास

लालू-नीतीश अहंकारी, जंगलराज चाहिए या मंगलराज : रघुवर दास झारखंड के मुख्यमंत्री ने कहा, बिहार में अराजकता व अव्यवस्था हैसंवाददाता, पटना झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि लालू व नीतीश दोनों अहंकारी नेता हैं. फैसला आपके हाथ में है कि आपको जंगलराज चाहिए या मंगलराज. इन लोगों के पास कोई विजन भी […]

लालू-नीतीश अहंकारी, जंगलराज चाहिए या मंगलराज : रघुवर दास झारखंड के मुख्यमंत्री ने कहा, बिहार में अराजकता व अव्यवस्था हैसंवाददाता, पटना झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि लालू व नीतीश दोनों अहंकारी नेता हैं. फैसला आपके हाथ में है कि आपको जंगलराज चाहिए या मंगलराज. इन लोगों के पास कोई विजन भी नहीं है. जरूरी है बिहार के हित को ध्यान में रख कर मतदान करें. श्री दास रविवार को बीआइए सभागार में बांकीपुर विस क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार नितिन नवीन के पक्ष में आयोजित बैठक में व्यवसायियों व उद्यमियों को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में अराजकता व अव्यवस्था है. आतंक और बेलगाम भ्रष्टाचार चरम पर है. सरेआम एएसपी को गोली मार दी जाती है, लेकिन अभियुक्त की गिरफ्तारी तक नहीं हो सकी, तो फिर यहां जनता कैसे सुरक्षित रह सकती है. इज ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में आज झारखंड का स्थान तीसरा है. पहले 29वें स्थान पर थे. बिहार अाज भी 21वें स्थान पर है. जब तक पॉलिसी बेहतर नहीं होगी, बिहार का विकास नहीं हो सकता. लालू का स्थान होटवार जेल में : रघुवर दास ने कहा कि गाय का चारा खाने वालों की जगह होटवार जेल में है. लालू यादव समाज में जहर फैला रहे हैं. जो हताशा में रहता है, वही उल-जुलूल बातें करता है. चुनाव में मुद्दा विकास, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा होना चाहिए. बिहार कृषि प्रधान देश है, लेकिन अब तक फूड प्रोसेसिंग पॉलिसी नहीं बन सकी. तेजी से काम हो रहा है झारखंड में : उन्होंने कहा कि झारखंड में तेजी से काम हो रहा है. नवंबर तक लैंड बैंक का काम पूरा हो जायेगा. उच्च शिक्षा के लिए अमेटी सहित तीन विवि के लिए एमओयू होने जा रहा है. एक माह में नया आइटी पॉलिसी आ जायेगा. 11 जिला में महिला कॉलेज खोला गया है. 2019 तक झारखंड बिजली के मामले में हब बनेगा. हमारी लड़ाई किसी से नहीं : उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई किसी से नहीं है. 40 साल कांग्रेस, 15 साल लालू व 10 साल नीतीश का शासनकाल देखा. इन नेताओं से पूछिए, अब तक क्या किया. 15 माह में ही प्रधानमंत्री से पूछ रहे हैं कि अब तक क्या किया है. अभी तक तो ट्रेलर था, 2019 में पूरी फिल्म दिखायेंगे. जात-पात की राजनीति से उबरें, बिहार में मजबूत सरकार बनायें. मौके पर नितिन नवीन, गिरीश संघी, बीआइए के पूर्व अध्यक्ष केपीएस केशरी, अरुण अग्रवाल, डॉ अमूल्य सिंह, संजय गोयनका, निशिथ जायसवाल, जीपी सिंह, मनीष तिवारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें