27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब दीवाली और छठ में घर जाने की तैयारी

अब दीवाली और छठ में घर जाने की तैयारीलाइफ रिपोर्टर पटनादुर्गापूजा की छुट्टी तो खत्म हुई. लेकिन जल्द ही दीपावली एवं छठ की छुट्टियां शुरू हो जायेंगी. इसके लिए अभी से लोग बुकिंग करवा रहे हैं. छुट्टियों का इंतजार सभी को बड़ी बेसब्री से होती है. आखिरकार घर जो जाना रहता है. बड़े हों या […]

अब दीवाली और छठ में घर जाने की तैयारीलाइफ रिपोर्टर पटनादुर्गापूजा की छुट्टी तो खत्म हुई. लेकिन जल्द ही दीपावली एवं छठ की छुट्टियां शुरू हो जायेंगी. इसके लिए अभी से लोग बुकिंग करवा रहे हैं. छुट्टियों का इंतजार सभी को बड़ी बेसब्री से होती है. आखिरकार घर जो जाना रहता है. बड़े हों या बच्चे, हर काेई फेस्टिवल का इंतजार करता है ताकि कुछ दिनों के लिए ही सही रोज के कामकाज से छुटकारा मिल जाये. कटवा रहे अभी से टिकट फेस्टिवल सीजन में हर कोई घर जाने की तैयारी में जुट जाता है. इस कारण महीनों पहले ही अपनी टिकट कटवा लेता है. बहुत बार देखा गया है कि देर हो जाने के कारण टिकट नहीं मिल पाता. अभी हाल ही में दुर्गापूजा की छुट्टियां खत्म हुई हैं. उसके बाद भी बहुत से लोग ऐसे है जो दीपावली और छठ का टिकट करवा रहे हैं. इसका मुख्य कारण यह देखा गया है कि बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जो दुर्गापूजा में घर नहीं जा सके थे. छुट्टी रहने के बाद भी टिकट नहीं मिलने के कारण लोग अपने घर को नहीं जा सके. इस वजह से इस बार कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. बाइट 1. इस बार मैंने एक महीने पहले ही प्लेन का टिकट ले लिया है. फेस्टिवल सीजन शुरू होता है तो घर जाने का मन करता है. दीपावली से छठ तक की लंबी छुट्टी मिली है इसलिए पहले ही टिकट ले लिया. पहले टिकट लेने का बहुत फायदा है. एक तो प्लेन का टिकट पहले करवाने से थोड़े कम पैसे लगते हैं, वही लास्ट टाइम में हड़बड़ाहट हो जाती है. मैं बेहद खुश हूं क्योंकि पिछले 8 साल के बाद छठ पूजा में घर पर रहूंगा. अनुराग सिन्हा, बेंगलुरु 2. कॉलेज में सेमेस्टर एग्जाम होने के कारण दुर्गापूजा में घर नहीं जा सकी. काफी बोर भी हुई. लेकिन इस बार तो दीपावली से लेकर छठ तक की छुट्टी हुई है जिसकी वजह से पहले से ही टिकट ले ली. मैंने दिल्ली से पटना के लिए राजधानी ट्रेन में टिकट लिया है क्योंकि अकेले सफर करना है और ऐसे में सेफ्टी के ख्याल से राजधानी बेस्ट है. यहां तक कि मैंने रिटर्न टिकट भी ले लिया है. सौम्या, दिल्ली3. मैं हर साल दीपावली और छठ में अपने घर रहता हूं. इस बार दीपावली में छुट्टी नहीं मिल पायी इस कारण केवल छठ पूजा में घर आऊंगा. जमशेदपुर तो पास में है फिर भी लास्ट में टिकट नहीं मिलती है. मैं कोई रिस्क नहीं लेना चाहता हूं. फेस्टिवल में परिवार के साथ रहता हूं. यही कारण है कि अपनी सभी छुट्टियों को बचा कर रखता हूं.अनुपम, जमशेदपुर 4. मैं काफी दिन से छुट्टी का इंतजार कर रही थी. मैं हर साल दीपावली से छठ तक घर पर ही रहती हूं. इस साल शादी के बाद पहली बार छठ पूजा में घर जाऊंगी. काफी खुश हूं. कोलकाता से पटना तक की टिकट 15 दिन पहले ही बुक करा चुकी हूं. साथ ही रिटर्न टिकट भी ले लिया है ताकि लौटने में ज्यादा परेशानी न हो. दीपशिखा, कोलकाता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें