28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छुट्टियों की मस्ती पर भारी होमवर्क

छुट्टियों की मस्ती पर भारी होमवर्कजल्द खुलेंगे स्कूल, होमवर्क पूरा करने में जुटे बच्चेलाइफ रिपोर्टर पटना फेस्टिवल में छुट्टियां मिलती हैं, तो बच्चों के चेहरे खिल जाते हैं, लेकिन इस दौरान मिलनेवाले होमवर्क कहीं-न-कहीं बच्चों की मस्ती को कंट्रोल करके रखते हैं. वे सही तरह से छुट्टी का मजा ही नहीं ले पाते हैं. अभी […]

छुट्टियों की मस्ती पर भारी होमवर्कजल्द खुलेंगे स्कूल, होमवर्क पूरा करने में जुटे बच्चेलाइफ रिपोर्टर पटना फेस्टिवल में छुट्टियां मिलती हैं, तो बच्चों के चेहरे खिल जाते हैं, लेकिन इस दौरान मिलनेवाले होमवर्क कहीं-न-कहीं बच्चों की मस्ती को कंट्रोल करके रखते हैं. वे सही तरह से छुट्टी का मजा ही नहीं ले पाते हैं. अभी हाल ही में दुर्गा पूजा से लेकर मुहरम्म तक की छुट्टी में स्कूलों, कॉलेजों एवं कोचिंग में उन्हें काफी होमवर्क मिल गया. फेस्टिवल तो मस्ती में खत्म हो गया, पर होमवर्क बनाने की टेंशन बच्चों को रात-दिन सता रही है. दरअसल सभी फेस्टिवल के बाद अंत में स्कूलों में एग्जाम शुरू हो जायेंगे. इसी कारण छुट्टियों में होमवर्क ज्यादा दिये गये हैं, ताकि इसी बहाने बच्चों की पढ़ाई अच्छी तरह से चलती रहे. लेकिन बच्चों का कहना है कि होमवर्क के कारण वे सही तरह से छुट्टी का मजा नहीं ले पाते हैं. फेस्टिवल में मस्ती करते-करते कैसे छुट्टी निकल जाती है, पता ही नहीं चलता है. ऐसे में पढ़ाई पर फोकस कर पाना मुश्किल हो जाता है. लास्ट मिनट में गलत सही जल्दी-जल्दी कैसे भी बस होमवर्क पूरा करना जरूरी हाे जाता है. मुझे इस बार बहुत कम होमवर्क मिले थे. गरमी की छुट्टी में बहुत ज्यादा हाेमवर्क मिलता है. इस दुर्गापूजा में पापा, मम्मी और बहन के साथ मैंने बहुत मस्ती की. 29 अक्तूबर से स्कूल भी खुल जायेंगे. छोटी बहन परिधि की होमवर्क बनाने में मदद करता हूं. अभी परिधि नर्सरी में है. इस कारण उसे दिक्कत होती है.सिद्धार्थ, डॉन बॉस्को स्कूल की लंबी छुट्टी मिलने का काफी इंतजार रहता है. अभी दुर्गापूजा की लंबी छुट्टी मिली, जिसमें पूरे परिवार के साथ काफी मस्ती की, लेकिन कहीं-न-कहीं इस बात का भी टेंशन था कि होमवर्क पूरा करना है. बीच में इलेक्शन के कारण छुट्टी और बढ़ा दी गयी है. इस कारण थोड़ी राहत है. रात-दिन एक कर के बस हाेमवर्क पूरा करने में लगा हूं. आयुष, स्कॉलर्स अबाेर्ड छुट्टी खत्म हाेने को आ गयी है और अभी तक होमवर्क पूरा नहीं हुआ है. हर दिन सुबह जल्दी उठती हूं, ताकि होमवर्क जल्दी पूरा हो सके. थ्योरी पेपर को याद करने के लिए सुबह उठती हूं. राइटिंग वर्क दोपहर में करती हूं. टेंशन इस बात का है कि स्कूल खुलने के तुरंत बाद एग्जाम शुरू हो जायेंगे.वाणी प्रिया, डीएवी अनिसाबादइस दुर्गापूजा में मैंने काफी मस्ती की. स्कूल से 10 दिनों की जो छुट्टी मिली थी, फैमिली के साथ ज्यादातर टाइम आउटिंग की. वही अब जब स्कूल खुलने का समय नजदीक आ गया, तो मानों आफत आ गयी. सीनियर क्लास में पढ़ाई करने की वजह से होमवर्क ज्यादा मिल गया. वही कोचिंग में भी बहुत सारा होमवर्क मिल गया.रिया, डीएवी गोला रोड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें